मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से पुणे अब जल्द पहुंचेगे यात्री, सीधी उड़ान शुरू, सांसद आलोक शर्मा ने किया स्वागत

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया. भोपाल से पुणे के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है.

Flights started for Bhopal to Pune
देर रात पुणे से भोपाल पहुंचे यात्रि (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से पुणे के लिए फ्लाइट शुरू की गई है. भोज एयरपोर्ट पर देर रात 2:40 मिनट पर पहली फ्लाइट यात्रियों को लेकर पहुंची. यात्रियों का स्वागत करने के लिए भोपाल लोकसभा से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा फूल लेकर मौजूद थे. लोग इस खास सफर को यादगार बनाने के लिए सांसद शर्मा के साथ सेल्फी लेते नजर आए.

फूल देकर यात्रियों का हुआ स्वागत

सांसद आलोक शर्मा बीते कुछ महीनों से लगातार भोपाल का देश के अन्य बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में पुणे से भोपाल और कोलकाता से भोपाल के लिए नई फ्लाइट्स चलाने की मांग की थी और मांग पत्र भी सौंपा था.

सांसद आलोक शर्मा के साथ लोगों ने ली सेल्फी (ETV Bharat)

युवा और उनके परिजन का सफर आसान

उन्होंने लिखा था कि पुणे में भोपाल समेत आस-पास के हजारों युवा पढ़ाई और काम करने के लिए भोपाल रहते हैं. उन्हें और उनके परिजन को सफर करने में परेशानी होती है. ट्रेनों में कई बार टिकट नहीं मिल पाती है, ऐसे में लोगों की ओर से फ्लाइट को बढ़ाया जाए. सांसद शर्मा की मांग पर केंद्रीय विमानन मंत्री ने निर्देश दिया और कंपनियों से नए शेड्यूल लेने पर चर्चा की. जिसके बाद भोपाल से यात्रियों की सुविधा के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू की है.

सांसद आलोक शर्मा ने बुजुर्ग यात्रि का किया स्वागत (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

तैरते महल में करें एमपी से गुजरात तक शान का सफर, क्रूज शिप पर लें गोवा जैसा एहसास

यूपी के प्रेमी जोड़े की मध्य प्रदेश में कुछ यूं खत्म हुई कहानी, अधूरा रहा गया सफर

कई नए शहरों के लिए भी होगा शुरू

सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि 'इसी तरह अगले महीने से कोलकाता जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी. भोपाल से दतिया और नीमच के लिए भी एयरलाइंस कंपनियों ने विंटर सीजन में शेड्यूल लिए हैं. हमारा लक्ष्य राजधानी भोपाल से अन्य शहरों के लिए ज्यादा से ज्यादा एयर कनेक्टिविटी बढ़ाना है, ताकि लोगों का सफर आसान हो सके.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details