मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झुग्गी फ्री होगी मध्य प्रदेश की राजधानी, 5 साल के भीतर 3 लाख घर बनाकर होगा कायाकल्प - BHOPAL TO BECOME SLUM FREE CAPITAL

भोपाल में झुग्गी बस्तियों के विस्थापन को लेकर युद्ध स्तर पर काम होगा. सरकार 3 लाख मकान बनाएगी.

BHOPAL TO BECOME SLUM FREE CAPITAL
भोपाल को 5 साल के भीतर झुग्गी मुक्त बनाने की है तैयारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 7:28 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सुंदरता में झुग्गियां रुकावट बनती हैं. इनके करण शहर की हरियाली तो खत्म हो ही रही है, बल्कि गंदगी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार ने देश की सबसे स्वच्छ राजधानी को झुग्गी मुक्त बनाने की योजना पर काम कर रही है. आने वाले 3 सालों में भोपाल की झुग्गी बस्तियों के विस्थापन को लेकर युद्ध स्तर पर काम होगा. इससे जहां गरीबों को पक्की छत मिलेगी, वहीं सरकार के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी.

सबसे पहले विधानसभा के पास से हटेगी झुग्गी

राजधानी में सबसे पहले झुग्गियों का अतिक्रमण हटाने को लेकर काम विधानसभा के पास शुरू होगा. यहां करीब 18 एकड़ में 18 हजार मकान बनेंगे. ये सभी बहुमंजिला इमारतें होंगी. विधानसभा के पास मल्टी बनाने का काम अगले 2 से 3 महीने में शुरू हो सकता है. इसके साथ ही शहर में करीब 388 झुग्गी बस्तियों को विस्थापन के लिए चिंहित किया गया है. यहां रहने वाले करीब 1.50 लाख लोगों को पक्के मकानों में शिफ्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही 1.50 लाख अलग से मकान बनेंगे. जिससे इन मकानों को बेचकर खर्चा भी निकाला जा सके.

झुग्गियों में रहने वालों को पक्के मकान में किया जाएगा शिफ्ट (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री योजना से अलग बनेंगे मकान

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा "अगले 5 सालों में शहर को झुग्गी मुक्त बनाने की योजना है. वर्तमान में जहां झुग्गी बस्तियां हैं, वो सरकारी जमीन है. इस जमीन पर पीपीपी मोड में बहुमंजिला ईमारतें बनेंगी." सिंह ने बताया कि झुग्गी बस्ती में रहने वालों के लिए 1.50 मकान और 2 लाख मकान दुकान अलग से बनेंगे. जिससे इन मकान-दुकान को बेचकर योजना का खर्च वसूला जा सके. ये एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के मकान होंगे. इस योजना में खास बात यह है कि इसमें पीएमवाय के मकानों को शामिल नहीं किया जाएगा. यानि कि प्रधानमंत्री आवासों की संख्या इससे अलग होगी.

भोपाल में सरकार 3 लाख नई मकान बनाएगी (ETV Bharat)

शहर की 1800 एकड़ जमीन पर झुग्गियों का कब्जा

बता दें कि भोपाल शहर की करीब 1800 एकड़ जमीन पर झग्गियों का कब्जा है. इसमें से सबसे अधिक झुग्ग्यिां शहर के प्राइम लोकेशंस पर हैं. राजभवन से सटे इलाके में 17 एकड़ में फैली रोशनपुरा बस्ती हो या बाणगंगा, भीमनगर, विश्वकर्मा नगर जैसी टॉप 8 झुग्गी बस्तियां. ये सभी शहर के बीच प्राइम लोकेशंस पर करीब 300 एकड़ में फैली हैं. इनके अलावा राहुल नगर, दुर्गा नगर, बाबा नगर, अर्जुन नगर, पंचशील, नया बसेरा, संजय नगर, गंगा नगर, बापू नगर, शबरी नगर, ओम नगर, दामखेड़ा, उड़िया बस्ती, नई बस्ती, मीरा नगर जैसी कुल 388 बस्तियां शहर में हैं.

भोपाल में झुग्गी बस्तियों का होगा विस्थापन (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details