भोपाल/नर्मदापुरम : मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. 10 दिसंबर मंगलवार की रात मध्यप्रदेश के अधिकांश जिले ठंड से ठिठुर गए. इस दौरान कई जिलों में पारे ने 7 डिग्री तक गोता लगा दिया. मध्यप्रेश मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह ऐसी ही बर्फीली हवाएं चलने का अनुमान है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के साथ ही प्रदेश के 16 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट है. पचमढ़ी में पारा गिरकर 1.8 तक पहुंच गया. पचमढ़ी में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं.
राजधानी भोपाल में पारा 7 डिग्री से नीचे
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार रात को भोपाल में पारा गिरकर 7 डिग्री से नीचे, इंदौर में 8.5 डिग्री तो ग्वालियर में 6 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को भी इंदौर, भोपाल और उज्जैन में कोल्डवेव चलने के आसार हैं. इसके साथ ही जबलपुर, धार, आगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, दमोह, नरसिंहपुर और सिवनी में कड़क सर्द हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार"पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दीली हवाएं मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं."