भोपाल: राजधानी के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाएं राज्य ओपन स्कूल के संचालक पीआर तिवारी के खिलाफ लामबंद हो गई हैं. उन्होंने तिवारी के खिलाफ लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता से 6 पेज की शिकायत की है. शिक्षिकाओं ने संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायती आवेदन में लिखा है कि 'संचालक तिवारी ने आदेश दिया है कि सभी शिक्षिकाएं स्कूल टिप-टाप होकर आएं. स्कूल की ब्यूटी लैब में मेकअप करने के बाद ही कक्षाओं में पढ़ाने जाएं. शिक्षिकाओं ने यह भी आरोप लगाया है कि संचालक तिवारी उनकी वेशभूषा को लेकर भी टिप्पणी करते हैं.'
शिक्षिकाओं को नजीराबाद ट्रांसफर करने की धमकी
बता दें कि राजधानी के सरोजिनी नायडू कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल राज्य ओपन मुक्त परिषद द्वारा संचालित किया जाता है. अब राज्य ओपन के संचालक द्वारा किए जा रहे व्यवहार से शिक्षिकाएं भी संचालक के खिलाफ सामूहिक रूप विरोध में आ गई हैं. स्कूल के लेटरपेड पर स्कूल शिक्षिकाओं ने सामूहिक रुप से लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त से शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि राज्य ओपन के संचालक पीआर तिवारी द्वारा मीटिंग ली जाती है. उसमें शिक्षकों की नैतिक समस्याओं को नहीं सुनकर उन्हें धमकाया जाता है और उन्हें जलील किया जाता है. नजीराबाद ट्रांसफर करने की धमकी दी जाती है.
संस्था की प्रमिला पयामी (उद्देेशिका) को चिकित्सा अवकाश मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वीकृत होने के बाद भी संचालक महोदय द्वारा 15 दिन का वेतन काट दिया गया था. उस शिक्षक को इतना प्रताड़ित किया गया कि वह आज गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिससे उनका पूरा परिवार परेशान है.
स्कूल अधिग्रहण के नाम पर एनजीओ को दिया हाल
स्कूल राज्य ओपन बोर्ड के संचालक द्वारा पिछले 7-8 सालों से विद्यालय का अधिग्रहण शुरू हुआ था, लेकिन वह काम आज तक पूरा नहीं हो पाया. स्कूल में दो बड़े हॉल हैं, जिसमें एक टीचर स्टाफ रूम भी था. उसका भी अधिग्रहण कर लिया गया. स्कूल स्थित लाइब्रेरी में एक्स्ट्रा चाइल्ड हुड नाम की एक एनजीओ मीडिया सेंटर के नाम से संचालित है. अब शाला में पुस्तकालय समाप्त हो गया और छात्राएं इसके लाभ से वंचित हैं. स्कूल का बड़ा सभागृह (हॉल) भी संस्कृत विद्यालय के अरुण-उदय नाम से अधिग्रहण कर लिया गया है, लेकिन उसमें दो सालों में एक भी विद्यार्थी का प्रवेश नहीं हुआ है. इस सभागृह में शाला की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों होती थीं, जो अब बंद हैं.