भोपाल।राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के फिक्स डिपॉजिट में हुए घोटाले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपने X हैंडल पर जानकारी दी है "इस मामले में 1 करोड़ 90 लाख की संपत्ति फ्रीज की गई है. साथ ही फर्जीवाड़े से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं." बता दें कि आरजीपीवी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार और निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजूपत समेत 4 लोगों के खिलाफ करीब 20 करोड़ रुपये निजी खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है.
घोटाले की रकम का निवेश प्रॉपर्टी में करने की जांच
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने हाल ही में पूर्व कुलपति सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत और पूर्व वित्त नियंत्रक के ठिकानों में छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी को बड़ी संख्या में अवैध दस्तावेज और चल-अचल संपत्ति के रिकॉर्ड मिले हैं. जांच में पता चला कि आरोपियों ने आरजीपीवी की राशि का इस्तेमाल प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट में किया है. इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने मध्यप्रदेश और झारखंड में दो दिन तक जांच की.
ALSO READ: |