भोपाल:रेलवे ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. जिसमें भोपाल से रीवा के लिए नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत की गई. इसका उद्घाटन शुक्रवार कोसीएम मोहन यादव ने किया है. सीएम ने भोपाल रेलवे स्टेशन से सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और रीवा के लिए रवाना किया.
यात्रियों का सफर होगा आसान
भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस प्रतिदिन सागर से कटनी होकर रीवा जाती है. यह नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन इटारसी होते हुए रीवा जाएगी. इससे भोपाल और रीवा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को ट्रेन में भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह ट्रेन पर्यटकों, श्रद्धालुओं और गंभीर मरीजों सहित अन्य यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाएगी.
सप्ताह में 2 दिन चलेगी ये सुपरफास्ट ट्रेन
ट्रेन नंबर 22145 सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 घंटे 35 मिनट में भोपाल-रीवा की दूर पूरी करेगी. यह भोपाल से प्रारंभ होकर रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना रेलवे स्टेशन होते हुए रीवा पहुंचेगी.