भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. 6 महीने में चौथी बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी है. इससे पहले तीन बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल करके राजा भोज एयरपोर्ट सहित इंदौर व देश के अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी जा चुकी है. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन हमेशा ही अलर्ट मोड पर रहता है और सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक गतिविधियां लगातार जारी रहती है.
6 महीने में चौथी बार मिली धमकी
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि पिछले 6 महीने में चौथी बार भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. अप्रैल में भी धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया था. मई में अज्ञात व्यक्ति ने मेल के माध्यम से हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी थी. वहीं जून महीने की शुरुआत के बाद 28 जून को धमकी भरा ई-मेल मिला. इस पूरे मामले में उनके द्वारा फिर से भोपाल के गांधी नगर थाने में इसकी शिकायत लगातार दर्ज कराई गई है. इस बार भी पुलिस ने फिर से प्रकरण दर्ज किया है, हालांकि धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस और स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन किया. जिसके बाद जांच के बाद बम की खबर अफवाह निकली.
यहां पढ़ें... |