भोपाल।भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में लगभग 77,800 करोड़ रुपए से अधिक की 32 रेलवे परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. इस बार के बजट में मध्यप्रदेश को 15,143 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन मिला है. 80 स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए योजनाएं बनाई गई हैं. ‘अमृत भारत स्टेशन‘‘ स्कीम के तहत मध्यप्रदेश के 34 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त में किया था. इनमें भोपाल मंडल के 11 स्टेशन हैं. इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा राजगढ़ , शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा में पुनर्विकास कार्य चल रहा है.
भोपाल मंडल में 345.25 करोड़ रुपये की लागत से विकास
अब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 26 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 550 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रेलवे फ्लाई ओवर-अंडर पास के शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा. इसमें भोपाल मंडल के 5 स्टेशन, 4 ओवरब्रिज एवं 2 अंडरपास शामिल हैं. भोपाल मंडल में कुल 345.25 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य होने हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित 5 स्टेशनों खिरकिया, सांची, बीना, अशोकनगर, शाजापुर पर कुल 234.29 करोड़ रुपये की लागत से विकास कर्य होंगे.