भोपाल।भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल के टीचर के खिलाफ 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की गई है. बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया. मामला भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है. यहां पढ़ने वाली 3 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया गया. इस मामले में डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया "बच्ची की मां ने सोमवार को शिकायत की थी कि उनकी 3 साल की बेटी के साथ स्कूल के टीचर ने गलत काम किया है."
मां ने देखे बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान
बच्ची की मां ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि दो दिन पहले बेटी स्कूल से घर पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान दिखे. इसकी शिकायत करने वह स्कूल पहुंचीं. उन्होंने टीचर का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद बच्ची की मां कमलानगर पुलिस थाने में शिकायत की. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर आरोपी टीचर कासिम रेहान की जानकारी जुटाई और गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी. स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."
ALSO READ : |