भोपाल: प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (बुधवार 13 नवंबर) को मेंटेनेंस कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी. बताया जा रहा है कि 1 से लेकर 6 घंटे तक कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी. बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी. बिजली कटौती का असर 45 से अधिक क्षेत्रों पर पड़ेगा.
बिजली गुल रहने का वक्त
- सुबह 6 बजे से लेकर 7 बजे तक, बीडीए की कॉलोनी सी और डी सेक्टर, सिल्वर स्टेट, स्प्रिंग वैली, एलआईजी और एमआईजी-एचआईजी कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर और आसपास की कॉलोनियां बिजली नहीं रहने से प्रभावित होंगी.
- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत और आसपास के क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली.
- सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक, प्रियदर्शिनी नगर, पंचशील नगर, पुल बोगदा, नीम रोड, अमरनाथ कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी.