भोपाल।मध्य प्रदेश में सायबर अपराधियों को पुलिस भी काबू नहीं कर पा रही है. सायबर अपराधियों ने अब राजनेताओं के साथ ही पुलिस के आला अफसरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. अपराधियों ने आईपीएस अधिकारियों के नाम से भी फेक आईडी बना ली हैं. गजब तो तब हो गया जब जालसाजों ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र के नाम से फेक फेसबुक आईडी बना ली. इसके बाद जालसाजों ने पुलिस कमिश्नर के परिचितों के नंबर मांग कर उन्हें मैसेज किए.
फेक आईडी बनाकर मैसेज भेजे
इसकी जानकारी मिलते ही भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इस प्रकार के नकली एकाउंट ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई शुरू की. मामले के अनुसार जालसाज भोपाल पुलिस कमिश्नर की फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की कोशिश कर रहे हैं. फेक आईडी से लोगों को मैसेज कर बोला जा रहा है "सीआरपीएफ के अधिकारी मेरे दोस्त हैं और अभी उनका ट्रांसफर दूसरे राज्य में हो गया है. इस कारण वह अपना फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सस्ते दामों में बेच रहे हैं."
ALSO READ : |