ETV Bharat / state

आरएसएस कार्यकर्ताओं का दिवाली मिलन समारोह, खिलाड़ियों ने क्यों किया विरोध

समारोह में आए लोगों ने अपनी कार को खेल मैदान में खड़ी कर दी, प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने पार्किंग का विरोध किया है.

players protested against car parking
कार पार्किंग का खिलाड़ियों ने किया विरोध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

इंदौर: देशभर में दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई गई. हालांकि अभी दीपावली मिलन समारोह का दौर जारी है. ऐसा ही एक कार्यक्रम आरएसएस के कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया. समारोह में आए लोगों की कार पार्किंग मैदान में की गई. इसका वहां मौजूद कुछ खिलाड़ियों ने विरोध किया.

खिलाड़ियों ने कार पार्किंग का किया विरोध

शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में मल्हार आश्रम मौजूद है. जहां आरएसएस से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने मल्हार आश्रम में रनिंग ट्रैक पर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया. लेकिन इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों की गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था मल्हार आश्रम के खेल मैदान में की गई.

विवाद नहीं करने की सलाह

जब वहां पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को कार पार्किंग की जानकारी मिली तो वो इसका विरोध करने लगे. इस मामले में वहां मौजूद कुछ लोगों ने खिलाड़ियों को बताया कि यह समारोह आरएसएस से जुड़े लोगों का है, साथ ही विवाद नहीं करने की सलाह दी.

निजी अकादमी के कोच ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले में आरएसएस से जुड़े कुछ लोगों ने कहा कि यहां किसी तरह की कोई विवाद नहीं हुआ है. लेकिन मल्हार आश्रम मैदान पर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस देने वाले निजी अकादमी के कोच मनीष गौड़ ने विरोध की बात कही है. उन्होंने कहा कि "बच्चे रनिंग ट्रैक पर प्रेक्टिस करने पहुंचे तो वहां पर कार मौजूद थी. बच्चों ने जब इसका विरोध किया तो लोगों ने आरएसएस से जुड़े लोगों का प्रोग्राम बताया, साथ ही विरोध नहीं करने की सलाह दी."

ये भी पढ़ें

सड़कों पर जस्टिन ट्रूडो का पोस्टर चिपका गाड़ियों से कुचला, कनाडा पर मोदी सरकार से बड़ी डिमांड

इंदौर में उल्टा लटकाकर पूरा शहर घुमाऊंगा, दंगाईयों को कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी

ट्रैक खराब होने की बात का नजरअंदाज

उन्होंने आगे कहा कि "खिलाड़ियों ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि कार पार्क करने से ट्रैक खराब हो जाएगा. लेकिन उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया." वहीं, मल्हार आश्रम स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार रामिस ने कहा कि "उन्हें कार्यक्रम के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है."

इंदौर: देशभर में दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई गई. हालांकि अभी दीपावली मिलन समारोह का दौर जारी है. ऐसा ही एक कार्यक्रम आरएसएस के कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया. समारोह में आए लोगों की कार पार्किंग मैदान में की गई. इसका वहां मौजूद कुछ खिलाड़ियों ने विरोध किया.

खिलाड़ियों ने कार पार्किंग का किया विरोध

शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में मल्हार आश्रम मौजूद है. जहां आरएसएस से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने मल्हार आश्रम में रनिंग ट्रैक पर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया. लेकिन इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों की गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था मल्हार आश्रम के खेल मैदान में की गई.

विवाद नहीं करने की सलाह

जब वहां पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को कार पार्किंग की जानकारी मिली तो वो इसका विरोध करने लगे. इस मामले में वहां मौजूद कुछ लोगों ने खिलाड़ियों को बताया कि यह समारोह आरएसएस से जुड़े लोगों का है, साथ ही विवाद नहीं करने की सलाह दी.

निजी अकादमी के कोच ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले में आरएसएस से जुड़े कुछ लोगों ने कहा कि यहां किसी तरह की कोई विवाद नहीं हुआ है. लेकिन मल्हार आश्रम मैदान पर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस देने वाले निजी अकादमी के कोच मनीष गौड़ ने विरोध की बात कही है. उन्होंने कहा कि "बच्चे रनिंग ट्रैक पर प्रेक्टिस करने पहुंचे तो वहां पर कार मौजूद थी. बच्चों ने जब इसका विरोध किया तो लोगों ने आरएसएस से जुड़े लोगों का प्रोग्राम बताया, साथ ही विरोध नहीं करने की सलाह दी."

ये भी पढ़ें

सड़कों पर जस्टिन ट्रूडो का पोस्टर चिपका गाड़ियों से कुचला, कनाडा पर मोदी सरकार से बड़ी डिमांड

इंदौर में उल्टा लटकाकर पूरा शहर घुमाऊंगा, दंगाईयों को कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी

ट्रैक खराब होने की बात का नजरअंदाज

उन्होंने आगे कहा कि "खिलाड़ियों ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि कार पार्क करने से ट्रैक खराब हो जाएगा. लेकिन उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया." वहीं, मल्हार आश्रम स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार रामिस ने कहा कि "उन्हें कार्यक्रम के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.