मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पालतू कुत्तों को भी हार्ट अटैक का खतरा, बचाव के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान - PET DOGS HEART ATTACK

देश में लगातार डॉग्स में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. घरेलू डॉग्स को खास कर इन चीजों से दूर रखना चाहिए.

PET DOGS HEART ATTACK
घरेलू डॉग्स में हार्ट अटैक के बढ़े मामले (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 9:33 PM IST

भोपाल: स्वस्थ रहने के लिए अच्छी लाइफ स्टाइल और हेल्दी फूड सबसे जरूरी होता है, लेकिन यह नियम सिर्फ इंसानों पर ही लागू नहीं होता. बल्कि घरों में शौक से पाले जाने वाले डॉग्स पर भी लागू हो रहा है. दरअसल, इंसानों की तरह डॉग्स में भी डायबिटीज, किडनी और हार्ट के मामले सामने आ रहे हैं. भोपाल स्थित राज्य स्तरीय पशु चिकित्सालय में हर माह करीबन 5 फीसदी मामले पहुंच रहे हैं. इन्हें स्वस्थ्य रखने के लिए सलाह भी दी जा रही है, जो इनके पालकों के लिए महत्वपूर्ण है. बता दें कि डॉग्स को रोजना 5 किलोमीटर की वॉक करवाना चाहिए और उन्हें हेल्दी डाइट देना चाहिए.

इसलिए बीमार हो रहे डॉग्स

विदिशा के रहने वाले संजय कुमार हर माह अपने लेब्रॉडोर डॉग को लेकर भोपाल के पशु चिकित्सालय आते हैं. उनके डॉग को लंबे समय से शुगर है, इसलिए उसे समय-समय पर इंसुलिन देना पड़ता है. उसके खाने पर भी खास एहतियात रखने के लिए डॉक्टर ने कहा है. भोपाल स्थित राज्य पशु चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. संजीव शर्माकहते हैं, "हॉस्पिटल में करीबन 500 की ओपीडी है.

घरेलू डॉग्स को कम से कम 5 किमी रोजाना टहलाएं (ETV Bharat)

इसमें से 5 फीसदी डॉग्स में किड्नी, डायबिटीज, हार्ट जैसी बीमारी देखने को मिल रही है. इस तरह की सबसे ज्यादा समस्या डॉग्स में ही देखने को मिलती हैं और उनके भी खासतौर से लेब्रॉडोर डॉग्स में. कई डॉग्स में हाई बीपी की समस्या देखने में आ रही है. इन्हें दवाई दी जा रही हैं.

इंसानों की तरह एक्सरसाइज जरूरी

डॉ. संजीव शर्माकाकहना हैं कि "आमतौर पर डॉग्स को डायबिटीज, किडनी या हार्ट जैसे रोग तब होते हैं, जब घरों में उनके खान-पान और उनकी एक्सरसाइज का ध्यान नहीं रखा जाता है. घरों में लोग अपने डॉग्स को समोसे, पूरी, पराठे या अन्य तली हुई चीजें खिलाने लगते हैं.

जबकि डॉग्स को मीठा, नमकीन और तला हुआ खाना बेहद नुकसानदायक होता है. इसके अलावा डॉग्स को सिर्फ कुछ मिनट के लिए घर के बाहर टहलाने से कुछ नहीं होता. उन्हें कम से कम 5 किलोमीटर की वॉक या अन्य कोई थकाने वाली एक्टीबिटी जरूरी होती है. इससे डॉग्स कभी ओवरवेट नहीं होंगे और वे हमेशा स्वस्थ रहेंगे.

कुत्तों को ऐसे पड़ता है दिलका दौरा

कुत्तों में दिल का दौरा तब होता है, जब कोरोनरी धमनियां अवरुद्ध या लीक हो जाती हैं. इससे हृदय की मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है. अगर आपके कुत्ते को दिल का दौरा पड़ता है, तो उसे तुरंत पशु चिकित्सक से दिखाना चाहिए. दिल के दौरे के लक्षणों में सांस लेने में दिक्कत या बेहोश होना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details