भोपाल: स्वस्थ रहने के लिए अच्छी लाइफ स्टाइल और हेल्दी फूड सबसे जरूरी होता है, लेकिन यह नियम सिर्फ इंसानों पर ही लागू नहीं होता. बल्कि घरों में शौक से पाले जाने वाले डॉग्स पर भी लागू हो रहा है. दरअसल, इंसानों की तरह डॉग्स में भी डायबिटीज, किडनी और हार्ट के मामले सामने आ रहे हैं. भोपाल स्थित राज्य स्तरीय पशु चिकित्सालय में हर माह करीबन 5 फीसदी मामले पहुंच रहे हैं. इन्हें स्वस्थ्य रखने के लिए सलाह भी दी जा रही है, जो इनके पालकों के लिए महत्वपूर्ण है. बता दें कि डॉग्स को रोजना 5 किलोमीटर की वॉक करवाना चाहिए और उन्हें हेल्दी डाइट देना चाहिए.
इसलिए बीमार हो रहे डॉग्स
विदिशा के रहने वाले संजय कुमार हर माह अपने लेब्रॉडोर डॉग को लेकर भोपाल के पशु चिकित्सालय आते हैं. उनके डॉग को लंबे समय से शुगर है, इसलिए उसे समय-समय पर इंसुलिन देना पड़ता है. उसके खाने पर भी खास एहतियात रखने के लिए डॉक्टर ने कहा है. भोपाल स्थित राज्य पशु चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. संजीव शर्माकहते हैं, "हॉस्पिटल में करीबन 500 की ओपीडी है.
इसमें से 5 फीसदी डॉग्स में किड्नी, डायबिटीज, हार्ट जैसी बीमारी देखने को मिल रही है. इस तरह की सबसे ज्यादा समस्या डॉग्स में ही देखने को मिलती हैं और उनके भी खासतौर से लेब्रॉडोर डॉग्स में. कई डॉग्स में हाई बीपी की समस्या देखने में आ रही है. इन्हें दवाई दी जा रही हैं.