भोपाल:मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एमपी प्रोफेशनल नर्सिंग एवं स्टाफ नर्स ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ वेबसाइट में दर्ज करनी होगी. बता दें कि एमपीईएसबी ने पूरे मध्यप्रदेश में 9 सितंबर 2024 को एमपी पीएनएसटी जीएनएनटीएसटी 2024 की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसका रिजल्ट 20 दिन के अंदर जारी कर दिया गया है.
इस तरह चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
प्रोफेशनल नर्सिंग एंड स्टाफ नर्स ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद आपको होम पेज पर नजर आनी वाली लिंक पर क्लिक करना है. अब रिजल्ट पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद दिए गए कोड को सॉल्व करना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: |