मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग एंड स्टाफ नर्स ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट रिजल्ट आउट, संस्थानों में एडमिशन का नया क्राइटेरिया - MP Nurse Training Test Result

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एमपी प्रोफेशनल नर्सिंग एवं स्टाफ नर्स ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

MP NURSE TRAINING TEST RESULT
नर्सिंग एंड स्टाफ नर्स ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 6:07 PM IST

भोपाल:मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एमपी प्रोफेशनल नर्सिंग एवं स्टाफ नर्स ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ वेबसाइट में दर्ज करनी होगी. बता दें कि एमपीईएसबी ने पूरे मध्यप्रदेश में 9 सितंबर 2024 को एमपी पीएनएसटी जीएनएनटीएसटी 2024 की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसका रिजल्ट 20 दिन के अंदर जारी कर दिया गया है.

इस तरह चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

प्रोफेशनल नर्सिंग एंड स्टाफ नर्स ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद आपको होम पेज पर नजर आनी वाली लिंक पर क्लिक करना है. अब रिजल्ट पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद दिए गए कोड को सॉल्व करना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में फर्जी एग्जाम देते पकड़ाए बिहार के 2 युवक, बड़ी चालाकी से बनाए थे सभी फर्जी डॉक्यूमेंट

सतना में बड़े भाई की जगह छोटा भाई दे रहा था नर्सिंग का एग्जाम, उड़नदस्ता ने धर दबोचा

रैकिंग के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन

रिजल्ट जारी होने के बाद अब राज्यभर में स्थित संस्थानों में रैंक और प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा. प्रवेश के लिए आगे का शेड्यूल जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा. इसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करके एडमिशन ले सकेंगे. अधिक एवं लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

Last Updated : Sep 27, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details