भोपाल:मध्य प्रदेश में बच्चियों के साथ बढ़ते रेप के मामले के बाद अब राजनीति गरमा गई है. एक तरफ छात्र संगठन एनएसयूआई ने इस मामले में सहायता कैम्पेन 'परछाई' शुरु किया है. जिसमें बाकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. दूसरी तरफ कांग्रेस के 'बेटी बचाओ अभियान' में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा 25 घंटे का उपवास रखने जा रहे हैं. इधर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा है कि 'वर्तमान परिवेश में क्या हम रावण दहन के अधिकारी हैं.'
NSUI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एमपी में रेप के बढ़ते मामलों के बीच एनएसयूआई ने व्हाट्सएप नंबर लॉच किया है. इस हेल्पलाइन नंबर 7354111313 पर प्रदेश के किसी भी हिस्से से स्कूल या कॉलेज की छात्रा मदद मांग सकती है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि 'पूरे प्रदेश में जिस तरह से लड़कियां सुरक्षित नहीं है. उसके बाद एनएसयूआई ने ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में महिलाओं की स्थिति बेहतर करने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे. जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. उसमें किसी भी बहन को समस्या हो तो मैसेज कर सकती है. हम नंबर वेरीफाई करके जिस भी बहन को समस्या होगी. उसे मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
पूर्व मंत्री कन्या पूजन के साथ रखेंगे 25 घंटे का उपवास
पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता पीसी शर्मा 8 अक्टूबर से अगले 25 घंटे का उपवास रखेंगे. पीसी शर्मा ने बतायाकि 'प्रदेश में जिस तरह से लगातार बच्चियों के साथ रेप के मामले बढ़ रहे हैं. जिस तरह कानून व्यवस्था प्रदेश में बची नहीं रही. हमारा प्रयास है कि आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इस उपवास कार्यक्रम में धर्म गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है कि वे धर्म सभाओं में कथाओं में आम लोगों को जागरूकता फैलाएं और बताएं कि ये अनाचार कितना गलत है.