भोपाल।नगरीय निकायों के लिए कचरे का शत-प्रतिशत निस्तारण करना एक बड़ी समस्या है लेकिन इससे भी बड़ी समस्या लोगों द्वारा खुले स्थानों पर कचरा फेंकना बन गया है. कई लोग नगर निगम की डोर टू डोर कलेक्शन वाहनों को कचरा देने के बजाय गली-मोहल्ले या सार्वजनिक स्थान पर रात में कहीं भी कचरा फेंक देते हैं. जिससे आसपास स्थाई कूड़ाघर बन जाता है. अब इससे निपटने के लिए नगर निगम भोपाल ने रात में कचरा फेंकने वालों की पहरेदारी शुरू कर दी है.
पूरी रात गली-मोहल्लों में पहरा दे रहे सफाईकर्मी
शहर में करीब 10 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो नगर निगम के डोर टू डोर कलेक्शन वाहनों को कचरा नहीं देते हैं. बल्कि ये रात या सुबह के समय मौका मिलते ही कहीं भी खुले स्थान पर फेंक देते हैं. इसी प्रकार डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और रोड स्वीपिंग के दौरान निकलने वाला मिक्स कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर नहीं लिया जा रहा. कर्मचारी मजबूरी में इस मिक्स कचरे को ले लेते हैं लेकिन रात के अंधेरे में आसपास के वार्डों में वे भी इसे फेंक रहे हैं. अब इस समस्या से निपटने के लिए सफाईकर्मियों की रात में भी ड्यूटी लगाई गई है. जिससे वो अपने-अपने क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर सकें.
रात 2 बजे ट्रैक्टर से मलबा फेंकने वालों को पकड़ा
जोन क्रमांक 12 के वार्ड 43 में बीते 28 मई की रात 2 बजे एक ट्रैक्टर जिंसी स्थित स्लाटर हाउस के पास कचरा फेंक रहा था. जिसे वार्ड 43 के सुपरवाईजर शुभम मेहरोलिया ने देखा तो उसने वार्ड के दरोगा वीरेंद्र श्रवण को बुला लिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर ट्रैक्टर का पीछा किया और उसे पकड़कर 10 हजार रुपये का स्पाट फाइन भी लगाया. जब यह बात नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण को पता चली तो उन्होंने वार्ड के दरोगा और सुपरवाइजर को बुलाकर सम्मानित किया.
पुराने शहर में सबसे अधिक परेशानी
पुराने शहर के मछली मार्केट के बाहर नगर निगम के कर्मचारी रातभर पहरा दे रहे हैं. उनकी नजर दूसरे इलाकों के कचरा वाहनों पर भी है. वहीं करोंद सब्जी मण्डी में भी दो कर्मचारी रात में गश्त कर रहे हैं. ऐसे शहर के सभी 85 वार्डों में किसी न किसी पाईंट पर नगर निगम के कर्मचारियों को रात के समय पहरा देना पड़ रहा है. ताकि कोई आसपास के इलाकों का कचरा यहां न फेंक जाए. पुराने शहर के कुछ इलाकों सहित बैरागढ़ और नए शहर के 10 नंबर मार्केट में यह बड़ी समस्या है.