मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदार का बदल गया नाम, मोहन यादव ने हटाकर जोड़ा ये नया शब्द - MP NAIB TEHSILDAR NAME CHANGED

मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदार और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का नाम सीएम डॉ मोहन यादव ने बदल दिया है.

MP NAIB TEHSILDAR NAME CHANGED
मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदार का बदल गया नाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 9:21 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब नायब तहसीलदारों को नए नाम से संबोधित किया जाएगा. इसका ऐलान रवींद्र भवन में आयोजित राजस्व विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया. दरअसल शुक्रवार को रवींद्र भवन में 362 नव चयनित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए बुलाया गया था. जिसमें कृषि विभाग के 256 अधिकारी, पशुपालन विभाग के 70 चिकित्सा और राजस्व विभाग के 36 नायब तहसीलदार शामिल थे. इस दौरान डॉ मोहन यादव ने नायब तहसीलदार का नाम बदलकर नया नाम देने का ऐलान किया.

'नायब नहीं अब से आप होंगे नायाब'

राजधानी के रवींद्र भवन सभागार में नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "अब से आप नायब नहीं 'नायाब' होंगे. आपको सभी को बहुत-बहुत बधाई. नायब तहसीलदार केवल नायब नहीं, बल्कि नायाब बनें. आप लोग प्रदेश की सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते रहें और जनता के विश्वास को भी बनाए रखें. इसलिए अब जिन लोगों को नियुक्ति मिल रही है वह अपने काम से नई इबारत लिखेंगे." बता दें कि राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार मुख्य तहसीलदार के नीचे काम करते हैं, लेकिन अब इन्हें नायाब तहसीलदार के नाम से बुलाया जाएगा.

'बदलाव एक नई सोच और नई पहचान का संकेत'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "यह नाम परिवर्तन न केवल एक औपचारिक बदलाव है बल्कि अधिकारियों के काम करने के तरीके और उनके प्रति जनता की उम्मीदों को भी नया आयाम देगा. जो लोग आज इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त हो रहे हैं उन्हें अपने कार्यों से नई इबारत लिखनी होगी." सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि "अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां को सेवा भावना और ईमानदारी से निभाएं यह बदलाव एक नई सोच और नई पहचान का संकेत है. जो प्रदेश की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा."

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का भी बदला नाम

बता दें कि नायब तहसीलदार के साथ ही मध्य प्रदेश में अब ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के नाम में भी बदलाव किया गया है. प्रदेश केकृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने बताया कि "प्रदेश में अब ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कृषि विस्तार अधिकारी के नाम से जाना जाएगा." उन्होंने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमेशा किसानों और युवाओं की खुशहाली के लिए काम करते हैं. इसलिए कृषि क्षेत्र में भी हम अच्छा काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details