भोपाल। मध्य प्रदेश में अब नायब तहसीलदारों को नए नाम से संबोधित किया जाएगा. इसका ऐलान रवींद्र भवन में आयोजित राजस्व विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया. दरअसल शुक्रवार को रवींद्र भवन में 362 नव चयनित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए बुलाया गया था. जिसमें कृषि विभाग के 256 अधिकारी, पशुपालन विभाग के 70 चिकित्सा और राजस्व विभाग के 36 नायब तहसीलदार शामिल थे. इस दौरान डॉ मोहन यादव ने नायब तहसीलदार का नाम बदलकर नया नाम देने का ऐलान किया.
'नायब नहीं अब से आप होंगे नायाब'
राजधानी के रवींद्र भवन सभागार में नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "अब से आप नायब नहीं 'नायाब' होंगे. आपको सभी को बहुत-बहुत बधाई. नायब तहसीलदार केवल नायब नहीं, बल्कि नायाब बनें. आप लोग प्रदेश की सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते रहें और जनता के विश्वास को भी बनाए रखें. इसलिए अब जिन लोगों को नियुक्ति मिल रही है वह अपने काम से नई इबारत लिखेंगे." बता दें कि राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार मुख्य तहसीलदार के नीचे काम करते हैं, लेकिन अब इन्हें नायाब तहसीलदार के नाम से बुलाया जाएगा.