भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के उम्मीदवार और किसान नेता बंशीलाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को लेकर कहा है कि ये आंदोलन योजना पूर्वक टाइमिंग देखकर किया गया है. बीजेपी में किसान नेता की पहचान रखने वाले बंशीलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ये पूरे देश के किसानों का आंदोलन नहीं एक छोटे से क्षेत्र के किसानों का आंदोलन है. अचानक राजयसभा के लिए चुने जाने पर गुर्जर ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. जब कार्यकर्ता पार्टी के भरोसे पर खरा उतरता है तो निश्चित रुप से पार्टी भी ख्याल करती है.
किसान आंदोलन की टाइमिंग प्लानिंग के साथ
बीजेपी के किसान नेता और राज्यसभा के उम्मीदवार बंशीलाल गुर्जर का किसान आंदोलन को लेकर कहना है कि ये आंदोलन देश भर के किसानों का नहीं है. उन्होंने कहा कि एक क्षेत्र विशेष के किसान बाकायदा योजनापूर्वक टाइमिंग देखकर ये आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से वार्ता जारी है. कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा चर्चा कर रहे हैं. मुद्दे को संभालने की कोशिश हो रही है. मैं भी यही सोचता हूं कि भेंट करके बात करके मुद्दे को सुलझाना चाहिए. समाधान निकलना चाहिए. मैं भी चाहता हूं उनके मुद्दों की वास्तविकता को देखने के बाद व्यवहारिक दृष्टिकोण पर हल निकले.