भोपाल।भोपाल में तैनात मध्यप्रदेश पुलिस का एक कांस्टेबल मोबाइल एप से लोन लेकर जालसाजों के जाल में फंस गया. ये कांस्टेबल 50 हजार के लोन के बदले एक साल में लगभग 14 लाख रुपये की रकम भर चुका है. लेकिन लोन नहीं चुका. लोन ऐप वाले उसके अश्लील फ़ोटो उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर और राशि जमा करने के लिए धमका रहे हैं. कांस्टेबल ने इसकी शिकायत भोपाल क्राइम ब्रांच में की है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.
रिश्तेदारों व परिचितों को भेज रहे अश्लील तस्वीरें
आजकल लोग तत्काल लोन पाने के चक्कर मे ऑनलाइन लोन ऐप के चक्रव्यूह में फंस रहे हैं. भोपाल में कार्यरत एमपी पुलिस का आरक्षक भी इसी जाल में फंस गया. उसने सनी लोन नामक मोबाइल ऐप से लोन लिया. लोन की राशि का कई गुना चुकाने के बाद भी जालसाज अब उसके रिश्तेदारों को फोन कर बता रहे हैं कि उसका अपहरण कर लिया गया है. 3 लाख रुपए की फिरौती मिलने के बाद ही छोड़ा जाएगा. आरोपियों ने आरक्षक के मोबाइल को भी हैक कर लिया. उसके मोबाइल के डाटा जालसाजों ने कैरी कर लिया. मोबाइल गैलरी में सेव तस्वीरों व वीडियो को अश्लील बनाकर परिचित के सभी नंबरों पर भेजा जा रहा है.
ALSO READ: |