मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब बाघों की टेरिटरी में गुजार सकेंगे रोमांचक रातें, मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की तैयारी - Night stay in Tiger Reserves MP - NIGHT STAY IN TIGER RESERVES MP

मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व्स में घूमना वैसे ही बेहद रोमांचक होता है, वहीं अब मध्य प्रदेश सराकर इसे और रोमांचक बनाने की तैयारी में है. जल्द ही पर्यटक मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स में बाघों के बीच रात भी गुजार सकेंगे. टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य शासन बफर जोन में टूरिस्ट स्पॉट्स को और डेवलप करने की तैयारी कर रहा है. विभाग को उम्मीद है कि इससे प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स में पर्यटकों की संख्या में कई गुना इजाफा होगा.

NIGHT STAY IN TIGER RESERVES MP
अब बाघों की टेरिटरी में गुजार सकेंगे रोमांचक रातें (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 2:05 PM IST

भोपाल. पर्यटकों को लुभाने के लिए नेशनल पार्क के बफर जोन्स में टूरिज्स्ट स्पॉट्स डेवलप किए जाने की तैयारी है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नेशनल पार्क के बफर जोन में कई आकर्षक स्पॉट्स मौजूद हैं. इनमें कई वॉटर फॉल हैं, जिनमें बारिश के सीजन के बाद भी पानी का बहाव बना रहता है और इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके अलावा कई हिल प्वॉइंट पर खूबसरत हिल व्यू प्वाइंट मौजूद हैं. अभी सिर्फ यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को बफर जोन में गाड़ियों में बिठाकर टाइगर्स का दीदार कराया जाता है और वापस लाया जाता है. लेकिन जल्द ही इन खूबसूरत स्पॉट्स पर भी ले जाया जा सकेगा.

बाघों की टेरिटरी में रात बिताने का रोमांच

सबसे खास बात ये है कि पर्यटक बाघों की टेरिटरी में रात बिताने का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे. इसके लिए बफर जोन में सेफ स्पॉट्स चिन्हित कर गांवों में होम स्टे बनाने की तैयारी की जा रही है. इससे पर्यटक यहां रुक कर स्थानीय भोजन का आनंद उठा सकेंगे. टूरिस्ट स्पॉट्स को विकसित करने वन विभाग जल्द ही बजट आवंटित करने जा रहा है.

जल्द मिलेगी हाथी की सवारी

उधर टाइगर रिजर्व में जल्द ही पर्यटक हाथी पर सवार होकर जंगल को घूम सकेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 3 पहले हुई वन्य प्राणी सलाहकार बोर्ड की बैठक में इसका सुझाव दिया था. इसके बाद टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है. वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का कहना है कि वनों और वन्य प्राणियों को सुरक्षा का ख्याल रखते हुए टाइगर रिजर्व में टूरिज्म बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए कई नए कदम उठाए जा रहे हैं.

Read more -

रायसेन के किलर टाइगर को पकड़ने में वन विभाग फेल, हाथी भी नहीं कर पा रहे अपना काम

एमपी में बन रहा टूरिज्म का रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश में टूरिस्ट्स का रिकॉर्ड बन रहा है. साल 2023 में प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा पर्यटक मध्यप्रदेश के विभिन्न टूरिस्ट स्पॉट पर पहुंचे हैं. इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 1 लाख 83 हजार है. जबकि एक साल पहले साल 2022 में प्रदेश में करीबन साढ़े 3 करोड़ पर्यटक ही मध्यप्रदेश पहुंचे थे. देश के हृदयस्थल को निहारने पहुंचने वाले पर्यटक प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर पहुंचे, वहीं बड़ी संख्या में प्राकृतिक सौंदर्य देखने नेशनल पार्कों का भी पर्यटकों ने रुख किया. प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान-अभ्यारण्यों में करीबन 27 लाख पर्यटक पिछले एक साल में पहुंचे हैं. प्रदेश के नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

Last Updated : Jun 10, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details