भोपाल. पर्यटकों को लुभाने के लिए नेशनल पार्क के बफर जोन्स में टूरिज्स्ट स्पॉट्स डेवलप किए जाने की तैयारी है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नेशनल पार्क के बफर जोन में कई आकर्षक स्पॉट्स मौजूद हैं. इनमें कई वॉटर फॉल हैं, जिनमें बारिश के सीजन के बाद भी पानी का बहाव बना रहता है और इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके अलावा कई हिल प्वॉइंट पर खूबसरत हिल व्यू प्वाइंट मौजूद हैं. अभी सिर्फ यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को बफर जोन में गाड़ियों में बिठाकर टाइगर्स का दीदार कराया जाता है और वापस लाया जाता है. लेकिन जल्द ही इन खूबसूरत स्पॉट्स पर भी ले जाया जा सकेगा.
बाघों की टेरिटरी में रात बिताने का रोमांच
सबसे खास बात ये है कि पर्यटक बाघों की टेरिटरी में रात बिताने का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे. इसके लिए बफर जोन में सेफ स्पॉट्स चिन्हित कर गांवों में होम स्टे बनाने की तैयारी की जा रही है. इससे पर्यटक यहां रुक कर स्थानीय भोजन का आनंद उठा सकेंगे. टूरिस्ट स्पॉट्स को विकसित करने वन विभाग जल्द ही बजट आवंटित करने जा रहा है.
जल्द मिलेगी हाथी की सवारी
उधर टाइगर रिजर्व में जल्द ही पर्यटक हाथी पर सवार होकर जंगल को घूम सकेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 3 पहले हुई वन्य प्राणी सलाहकार बोर्ड की बैठक में इसका सुझाव दिया था. इसके बाद टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है. वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का कहना है कि वनों और वन्य प्राणियों को सुरक्षा का ख्याल रखते हुए टाइगर रिजर्व में टूरिज्म बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए कई नए कदम उठाए जा रहे हैं.