भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर गांधी जयंती से बेटी बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है. यह अभियान महिला अपराध और नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही दुराचार की घटनाओं को लेकर शुरू किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "पिछले 9 माह में 22 हजार दुष्कर्म के प्रकरण मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए हैं. सरकार के साथ विपक्ष का भी फर्ज है कि हम बेटियों के लिए काम करें. इसके लिए प्रदेश भर में चरणबद्ध तरीके से अभियान शुरू करने जा रहे हैं. अभियान से प्रदेश के सभी जन प्रतिनिधियों को जोड़ने के लिए उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा. आखिरी में एक दिन का प्रदेश बंद भी किया जाएगा."
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि "प्रदेश में पिछले 3 साल में बलात्कार की घटनाओं में दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश में एक तरह से महिलाओं, बच्चियों को लेकर सामाजिक आपातकाल आ गया है. उन्होंने पिछले 1 माह में प्रदेश में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस को मिलने वाले इक्युपमेंट में मध्यप्रदेश सबसे फिसड्डी है. पुलिस बल की कमी है. पुलिस का खौफ कम हुआ है. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है और युवा दिन भर मोबाइल में समय बिताता है, नतीजा इस तरह की घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में कदम नहीं उठाए जा रहे."
ये भी पढ़ें: |