भोपाल:बीजेपी में 2025 बदलाव के बरस के तौर पर दर्ज होगा. जनवरी की शुरुआत से ही पहले जिला फिर राज्य और जनवरी महीने के आखिर तक भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. दिल्ली में हुई पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ देश भर के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल हुए हैं.
कई राज्यों में होने जा रहा बदलाव
दिल्ली में हुई पार्टी संगठन की बैठक में उन नेताओं की मौजूदगी भी रही जो संगठन चुनाव प्रक्रिया में जुड़े हुए हैं. पार्टी ने जो समय सीमा संगठन चुनाव के लिए तय की है उसके मद्देनजर सूर्य के उत्तरायण होने के साथ देश के अधिकतम राज्यों में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल चुका होगा. वहीं साल की शुरुआत के जनवरी महीने के खत्म होने तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर भी पार्टी को नया कप्तान मिल चुका होगा.
बीजेपी संगठन में बदलाव का साल 2025
साल 2025 में बीजेपी में नीचे से ऊपर तक बदलाव होने हैं. बदलाव की शुरुआत 2024 के आखिरी महीनों में मंडल अध्यक्षों के चुनाव के साथ हो चुकी है. अब ये प्रक्रिया पूरी होने के साथ जनवरी महीने में 15 दिन के भीतर देश के सभी राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे. दिल्ली में हुई पार्टी की संगठन की अहम बैठक में टाइमलाइन तय कर ली गई है.
मध्यप्रदेश में भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. चुनाव के मद्देनजर उन्हें एक्सटेंशन पहले ही मिल चुका है. लिहाजा इस बार बदलाव की संभावनाएं ज्यादा हैं. पार्टी में असंतुष्ट मंत्रियों से लेकर संगठन में किनारे बैठे दिग्गज तक जोर आजमाइश में हैं कि संगठन के इस सबसे महत्वपूर्ण पद पर जवाबदारी उन्हें मिल सके.
'संगठन और सरकार के तालमेल पर फोकस'
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं कि "बीजेपी में अब चुनाव का समय बेशक नहीं है लेकिन पार्टी में संगठनात्मक काम भी निरंतर होते हैं. मध्यप्रदेश जैसे राज्य में पार्टी का फोकस इस पर भी होगा कि संगठन और सरकार का बेहतर तालमेल रहे. इस लिहाज से ही अध्यक्ष का चुनाव होगा. सरकार के स्तर पर भी मध्य प्रदेश में करीब 2 दशक बाद बड़ा बदलाव हुआ और मोहन यादव के रूप में नया चेहरा दिया गया. यही परिवर्तन मुमकिन है कि संगठन में भी दिखाई दे."