भोपाल: त्रिपुरा और केरल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद हुई भारी नुकसान में राहत देने के मकसद से डॉ. मोहन यादव सरकार ने दोनों राज्यों को 20-20 करोड़ की राहत देने का निर्णय लिया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार दोनों राज्यों के साथ खड़ी है.
केरल और त्रिपुरा को एमपी सरकार का राहत पैकेज
केरल और त्रिपुरा में हुई भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं. इन राज्यों में संकट के इन हालात से उबरने के लिए हर तरफ से सहयोग के हाथ उठ रहे हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस मुश्किल घड़ी में त्रिपुरा और केरल राज्यों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. इन राज्यों के लिए विशेष रूप से 20-20 करोड़ की राहत राशि का पैकेज दिया है.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 20-20 करोड़ रुपए दोनो राज्यों की सरकारों को भीषण आपदा में राहत प्रदान करने के लिए जारी करने का निर्णय लिया है." सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि "संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार दोनों राज्यों के साथ है. आपदा प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. भगवान श्री कृष्ण से जल्द इस संकट को दूर करने की प्रार्थना करता हूं."