मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीड़ित के समर्थन में उतरे जीतू पटवारी, मंत्री के बेटे के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग, दी चेतावनी - Bhopal Minister Son Beating People

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे और उसके साथियों ने चार लोगों के साथ मारपीट की. शिकायत करने पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया. जब इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को मिली तो वह पीड़ितों के साथ शाहपुरा थाने पहुंचे.

bhopal minister son beating people
पीड़ित के समर्थन में उतरे जीतू पटवारी, मंत्री के बेटे के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग, दी चेतावनी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 8:08 PM IST

भोपाल।शनिवार रात को भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे और उसके साथियों ने एक पत्रकार व होटल संचालक दंपति पर जानलेवा हमला किया. मामले की शिकायत लेकर पीड़ित जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की इतिश्री करने का प्रयास किया था. यह आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया है. वहीं अब इस मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है. दरअसल, आज रविवार को इसी मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शाहपुरा थाने पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज करने की मांग की.

मंत्री के बेटे ने मचाया तांडव

ये पूरा मामला पत्रकार विवेक सिंह से जुड़ा हुआ था. शनिवार रात पत्रकार विवेक सिंह अपने ऑफिस से घर के लिए जा रहे थे, ट्रैफिक पर रेड सिग्नल होने की वजह से वह खड़े हो गए. तभी मंत्री के बेटे ने पहले त्रिलांगा में उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे रेस्टोरेंट संचालक दंपति और नौकर के साथ भी मंत्री के बेटे और उसके साथियों ने बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित महिला ने बताया कि 'उन लोगों ने मेरे साथ जबरदस्ती खींचतान की और मैं जान बचाकर वहां से भागी. पीड़िता ने बताया कि मंत्री के बेटे ने हमें थाने में पुलिस के सामने धमकी दी कि हम तुम्हे देख लेंगे.'

ये भी पढ़ें:

राज्यमंत्री के बेटे ने मचाया बवाल, मंत्री जी को जाना पड़ा थाने फिर भी नहीं बनी बात

घर में घुसकर सब इंस्पेक्टर ने दीं गालियां, कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर कहा मेरा नाम रामजी पाण्डेय

...कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

पीड़ित जब थाने पहुंचे तो थोड़ी देर बाद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी थाने पहुंच गए. पीड़ितों पर समझौता करने का दबाव भी बनाया गया. जब पीड़ित नहीं माने तो पुलिस ने मामूली धाराएं लगाकर एफआईआर करके मामले को दबाने का प्रयास किया. उसके बाद रविवार सुबह जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को मामले की जानकारी मिली, तो वह भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे. उसके बाद वह पीड़ितों को लेकर शाहपुरा थाने भी पहुंचे. उन्होंने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'आचार संहिता लगी होने के बाद भी आखिर मंत्री थाने में कैसे हंगामा कर रहे थे. जीतू पटवारी ने आगे कहा कि किस मामले में पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया. पीड़ितों की शिकायत पर मामूली धाराओं पर मामला दर्ज किया गया. जबकि 307 का मामला बनता है. जीतू पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिला और पुलिस कर्मियों को अगर सस्पेंड किया गया तो पूरी कांग्रेस थाने के सामने धरना प्रदर्शन करेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details