मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब कारोबारियों से तंग आकर कार में खाया जहर, पत्नी को भेजा मौत से पहले का वीडियो - Man Kills himself in Bhopal - MAN KILLS HIMSELF IN BHOPAL

शराब कारोबारियों से तंग आकर रातीबड़ निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम सेन ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले मृतक ने पत्नी को वीडियो शेयर कर अपनी व्यथा सुनाई.

Man Kills himself in Bhopal
मृतक राधेयश्याम सेन का आखिरी फोटो. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 1:02 PM IST

भोपाल. टीटी नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालत में उसकी कार में पाई गई. पुलिस ने जब कार की जांच की तो पता चला कि व्यक्ति ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान रातीबड़ निवासी राधेश्याम सेन के रूप में हुई. इसके बाद इस आत्महत्या की परतें उधड़ती चली गईं.

कार में बियर की बॉटल और जहरीला पदार्थ (ETV BHARAT)

मौत से पहले पत्नी को भेजा वीडियो

मृतक राधेश्याम सेन ने मौत से पहले कार में ही बैठकर एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने भोपाल की सोम डिसलरीज के जगदीश अरोड़ा, अनिल अरोड़ा और अजय अरोड़ा पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. मौत से हपले राधेयश्याम सेन ने वीडियो में कहा कि इन लोगों द्वारा उसे पार्टनर बनाया गया और कोई पैसा नहीं दिया. वीडियो के अंत में उसने रोते हुए अपने बच्चों को बचाने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more -

ध्रुव राठी पर रील बनाने का बदला? 50 हजार की सुपारी और वीडियो डालते ही दना-दन पड़े चाकू, पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस का ये है कहना-

भोपाल के टीटी नगर थाना प्रभारी अशोक गौतम ने कहा, '' थाना क्षेत्र में एक 50 साल के व्यक्ति अपनी ही कार की पिछली सीट पर मृत अवस्था में पाए गए थे. उनके शव को पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. इस पूरे मामले में जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उसके अनुसार मृतक नीलबड़ निवासी राधेश्याम सेन थे. शुक्रवार सुबह वह कार लेकर घर से निकले थे. बताया गया है कि दोपहर करीब एक बजे उन्होंने अपनी पत्नी को वीडियो भेजा. वीडियो देखने के बाद पत्नी और बच्चों ने उन्हें फोन लगाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद रातीबड़ थाने को टीटी नगर थाने से राधेश्याम के मृत पाए जाने की सूचना दी गई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details