भोपाल। लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में मध्यप्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर नामांकनों की जांच के बाद करीबन 18 नामांकनों को निरस्त कर दिया गया. टीकमगढ़ में कांग्रेस के डमी कैंडीडेट का नामांकन निरस्त कर दिया गया. सबसे बड़ा उलटफेर प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर हुआ है, जहां कांग्रेस गठबंधन के साथी समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त कर दिया गया. इन 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार 8 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. जिसके बाद उम्मीदवारों की स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी.
किस सीट पर कितने नामांकन हुए निरस्त
लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल पर चुनाव होना है. इन सीटों पर शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. जिसमें कई उम्मीदवारों के नामांकन को निरस्त कर दिया गया.
- दमोह लोकसभासीट पर 2 नामांकन निरस्त किए गए हैं जबकि 20 नामांकन को स्वीकार किया गया है. इस सीट पर बीजेपी से राहुल सिंह, कांग्रेस से तरबर सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से राजेश और भारतीय आदिवासी पार्टी से मनु सिंह उम्मीदवार हैं.
- खजुराहो लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. इस सीट पर कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सपा के लिए यह सीट छोड़ी थी, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच में सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया है. अब मुख्य पार्टियों में सिर्फ बीजेपी मैदान में है. बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उम्मीदवार हैं. बसपा से कमलेश कुमार, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से पंकज मौर्या उम्मीदवार हैं.
- टीकमगढ़ लोकसभासीट से कांग्रेस के डमी उम्मीदवार अरविंद कुमार वर्मा सहित दो नामांकन निरस्त कर दिए गए. जबकि 11 नामांकनों को स्वीकार किया गया है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार वीरेन्द्र खटीक, कांग्रेस से खुमान उर्फ पंकज अहिरवार उम्मीदवार हैं. इसके अलावा बसपा ने दल्लूराम अहिरवार को टिकट दिया है.
- सतना लोकसभासीट से 2 नामांकन निरस्त किए गए हैं जबकि 37 नामांकन स्वीकार किए गए हैं. इस सीट से बसपा ने नारायण त्रिपाठी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा और बीजेपी से गणेश सिंह एक बार फिर उम्मीदवार बनाए गए हैं.
- रीवा लोकसभासीट से 6 नामांकन निरस्त कर दिए गए, जबकि 21 नामांकनों को स्वीकार किया गया है. रीवा से कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा, बीजेपी ने जनार्द्धन मिश्रा और बीएसपी ने अभिषेक बुद्धसेन पटेल को मैदान में उतारा है.
- होशंगाबाद लोकसभासीट से 5 नामांकन पत्र निरस्त किए गए है, जबकि 13 को स्वीकार किया गया. इस सीट पर कुल 18 नामांकन दाखिल किए गए थे.
- बैतूल लोकसभा सीट पर जमा किए गए सभी 14 नामांकन पत्रों को स्वीकार कर लिया गया. इसमें से किसी में भी कोई कमी नहीं पाई गई.