भोपाल।राजधानी भोपाल में बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का प्रचार अभियान के तहत मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए एलईडी और डिजिटल प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाई. भाजपा इन एलईडी रथों के माध्यम से मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी उपलब्धियां का प्रचार करेगी. इसके साथ ही रथ में सुझाव पेटी भी रखी गई है, इन सुझाव पेटी के माध्यम से बीजेपी अपने संकल्प पत्र को लेकर लोगों से सुझाव लेगी. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पहले पूरे देश से एक करोड़ लोगों से सुझाव का रखा टारगेट रखा है.
जनता से सुझाव मांगेगी भाजपा
मध्यप्रदेश में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार शरू कर दिया है. पूरे प्रदेश में 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी ने तेजी ला दी है. आज बुधवार को मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचकर डिजिटल प्रचार रथों को रवाना किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ''इन रथों को रवाना करने का उद्देश्य यह है कि इससे पूरे प्रदेश में जनता के बीच में मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही देश और मध्यप्रदेश में चल रहे और होने वाले विकास कार्यों के लिए आम जनता से सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं.''
Also Read: |