ग्वालियर।लगातार बॉलिंग के जरिए रन चेसिंग में अपना दम दिखाती आ रही ग्वालियर चीता आखिरकार एमपीएल के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई. शनिवार शाम हुए ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच कड़े मुकाबले में भोपाल लेपर्ड ने ग्वालियर चिता को शिकस्त दे दी. बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद शानदार फील्डिंग और बॉलिंग के दम पर टीम ने फाइनल्स में अपनी जगह बना ली और इस खेल की होस्ट टीम ग्वालियर चीता को टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में बाहर का रास्ता दिखा दिया.
भोपाल लेपर्ड ने दिया था 172 रन का टारगेट
शनिवार को हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में भोपाल लेपर्ड ने ग्वालियर चीता को 172 रन का टारगेट दिया था. इस T20 मैच में ग्वालियर चीता ने पूरा दम लगा दिया, लेकिन 9 विकेट गंवाने के बाद आखिरकार ग्वालियर चिता तीन रनों से हार गई. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टॉस जीतने के बाद ग्वालियर चीता ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन भोपाल लेपर्ड के गौतम रघुवंशी के अर्ध शतक और अनिकेत वर्मा, अंकुश सिंह की शानदार पारियों ने ग्वालियर चीता के लिए 172 रन का टारगेट सेट कर दिया. हालांकि इस इनिंग में भोपाल लेपर्ड ने अपने 8 विकेट भी गंवाए.
तीन रनों से मिली मेजबान टीम को हार
20 ओवर की समाप्ति के बाद जब ग्वालियर चीता बैटिंग करने आई तो टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में यश दुबे के रूप में लगा. भोपाल लेपर्ड ने अपनी शानदार फील्डिंग और जोरदार बॉलिंग के जरिए एक-एक कर ग्वालियर चीता के 9 विकेट गिराए. जहां मेजबान टीम ग्वालियर चीता के शिवांग कुमार ने 32 गेंद पर 46 रन बनाए तो वहीं पूर्व कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंद पर 40 रन जड़े. टीम प्लेयर्स ने एक अच्छा गेम दिखाते हुए 20 ओवर में शानदार 168 रन बनाए लेकिन वह भोपाल लेपर्ड से तीन रनों से हार गए.
एलिमिनेटर बनी भोपाल लेपर्ड की टीम