मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता शुरू, विजेता टीम दिल्ली में करेगी प्रदर्शन - BHOPAL INTER SCHOOL BAND TOURNAMENT

76वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. भोपाल में इंटर स्कूल ब्रास बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

BHOPAL INTER SCHOOL BAND TOURNAMENT
भोपाल में वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता शुरू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 2:58 PM IST

भोपाल: नई दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले जोन स्तर पर इंटर स्कूल ब्रास बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार से भोपाल में बालक वर्ग की प्रतियोगिता का मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने शुभांरभ किया. इस दौरान हवा में रंग-बिरंगे गुब्बारों को छोड़ा गया.

छह राज्यों के स्टूडेंट ले रहे हिस्सा

वेस्ट जोन इंटर स्कूल ब्रास बैंड बालक वर्ग में छह राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीप और दादर नगर हवेली की विजेता टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें 240 बच्चे सहभागिता कर रहे हैं. इसमें जो भी टीम विजेता होगी, वह 24-25 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय इंटर स्कूल ब्रास बैंड प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी.

देशभक्ति की गीतों के धुन पर दी प्रस्तुतियां

इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने भारत माता की जय बोल कर बैंड प्रदर्शन की शुरुआत की. इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति की गीतों के धुन पर प्रस्तुतियां दी. अलग-अलग राज्यों से आए इन प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देखकर कार्यस्थल तालियों से गूंज गया. बता दें कि इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को भी पहुंचना था, लेकिन किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण मंत्री नहीं पहुंच पाए.

कई राज्यों की टीम ले रही हिस्सा (ETV Bharat)

बालिका वर्ग में ये टीमें रही विजेता

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता के तहत पश्चिम क्षेत्रीय प्रतियोगिता के बालिका वर्ग की ब्रास बैंड विधा में मध्य प्रदेश और पाइप बैंड विधा में महाराष्ट्र के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रथम स्थान पाने वाली ये दोनों टीमें गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में आगामी 24 एवं 25 जनवरी 2025 को पश्चिम का प्रतिनिधित्व करेंगी. मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. संजय गोयल ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी अर्चना अली ने बताया कि 'बालिका वर्ग में वेस्ट जोन के 6 राज्यों में से प्रथम स्थान मध्य प्रदेश, द्वितीय स्थान राजस्थान व तृतीय स्थान गोवा की टीम ने प्राप्त किया. वहीं पाइप बैंड विधा में महाराष्ट्र की टीम प्रथम, गुजरात की द्वितीय और राजस्थान की टीम तृतीय स्थान पर रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details