भोपाल। बीजेपी अपना वोट बैंक मजबूत करने बूथ तक को मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में प्रचार करने पार्टी का एक कार्यकर्ता पैदल निकल पड़ा है. 2024 में भी मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के जुनून में ये कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ से पदयात्रा पर निकला है. दिल्ली तक की यात्रा पर निकले इस नौजवान ने दस किलो चावल साथ लिए है. चुटकी भर चावल से ये बीजेपी को वोट देने का न्यौता देता है और कहता है पांच और लोगों को अपने साथ जोड़ो और बीजेपी का वोट बैंक मजबूत बनाओ. पांच सौ किलोमीटर की यात्रा करके ये नौजवान छत्तीसगढ से एमपी पहुंचा है.
मोदी को पीएम बनाने बेमेतरा से दिल्ली पदयात्रा
छत्तीसगढ के बेमेतरा से निकला नंदराम गंधर्व वो नौजवान है जिसकी पहली पहचान ये है कि वो बीजेपी का 19 साल से कार्यकर्ता है. दूसरी पहचान ये कि उन्हें मोदी को फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने की ऐसी जिद है कि नंदराम अपने जिले बेमेतरा से पैदल दिल्ली के लिए निकल गए. पदयात्रा का मकसद है शहर शहर बीजेपी का प्रचार और वोट बैंक की मजबूती.
पीले चावल देकर बीजेपी को वोट देने का न्यौता
बीजेपी के लिए समर्थन मांगते हुए नंदराम गंधर्व पीले चावल बांटते हैं. इसके लिए बाकायदा अपने घर से वो दस किलो हल्दी मिले पीले चावल लेकर निकले हैं. ये चावल वो एक शख्स को देते हैं और फिर कहते हैं कि आप पांच लोगों को और ये चावल बांटिए और उनसे कहिए कि बीजेपी को वोट दें.