भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भोपाल जिला प्रशासन द्वारा अनोखी पहल शुरू की गई है. इसमें वोट डालने वाले मतदाताओं को लकी ड्रॉ के माध्यम से बाइक, फ्रिज, स्कूटर जैसे आइटम दिए जाएंगे. इसके लिए भोपाल शहर के न्यू मार्केट में कूपन बॉक्स रखे गए हैं. आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भोपाल लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम था. जिसके बाद जिला प्रशासन इस बार मतदान बढ़ाने के लिए एक्टिव है.
ड्रॉ विजेता को दिखानी होगी उंगली की अमिट स्याही
भोपाल जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किया जा रहे हैं. इसमें से एक मेगा ड्रा भी है. इसकी शुरुआत भोपाल के न्यू मार्केट से की गई है. जहां लकी ड्रॉ के लिए ड्रॉप बॉक्स लगाया गया है. इसके अलावा शहर के बड़े मॉल और अन्य स्थानों पर कूपन बॉक्स रखे जाएंगे. मतदाताओं को यहां अपना संकल्प पत्र भरना होगा और मोबाइल नंबर, नाम, वोटर आईडी भरकर कूपन बॉक्स में डालने होंगे. मतदान के बाद लकी ड्रॉ विजेता को उंगुली की अमिट स्याही भी दिखानी होगी. इसके बाद ही उन्हें इस लकी ड्रॉ का लाभ मिलेगा.
सही जवाब दो फिल्म का टिकट पाओ
जिला प्रशासन ने युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए सही जवाब दो फिल्म का टिकट पाओ पहल भी शुरू की है. इसके लिए भोपाल जिला प्रशासन ने शहर के युवा मतदाताओं के लिए एक नंबर भी जारी किया है. जिस पर युवा मतदाताओं को कॉल करना होगा. इसमें उनसे तीन सवाल पूछे जाएंगे. सही जवाब देने वाले मतदाताओं को मूवी का टिकट दिया जाएगा.