मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में पति-पत्नी जिंदा जले, पुलिस को पोटली में ले जाने पड़े अवशेष

मिसरौद के जाटखेड़ी क्षेत्र की घटना, आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस, दोनों की तीन साल पहले ही हुई थी शादी.

HUSBAND WIFE BURNT ALIVE IN BHOPAL
भोपाल में पति-पत्नी जिंदा जले (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

Husband Wife Burnt Alive :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां के जाटखेड़ी में एक पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग इतनी भीषण थी कि दोनों के अवशेष पुलिस को पोटली में ले जाने पड़े. हादसे की खबर पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी, जिन्हें घर के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

3 साल पहले ही हुई थी शादी

मिसरौद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह के मुताबिक, '' जाटखेड़ी निवासी 26 वर्षीय सतीश बिराड़े और उसकी पत्नी 24 वर्षीय आमृपाली की इस हादसे में मौत हो गई है. दोनों की तीन साल पहले शादी हुई थी और अबतक कोई संतान नहीं थी. सतीश की पत्नी महाराष्ट्र की रहने वाली थी और दोनों शादी के बाद जाटखेड़ी नई बस्ती में रहने लगे थे. गुरुवार अल सुबह जब पड़ोसियों ने सतीश के कमरे से तेज धुआं उठते देखा तो पुलिस को सूचना दी, और जानकारी लगते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.''

हादसा या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो पति-पत्नी के शव बुरी तरह से झुलसे हुए बिस्तर पर नजर आए. आग लगने से घर पर रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया था. इसके बाद पुलिस ने बुरी तरह से जल चुकी शवों को पोटली में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में पुलिस को हादसे से ज्यादा आत्महत्या की आशंका लग रही है. हालांकि, मिसरौद पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा.पुलिस एक्सपर्ट्स की टीमों के साथ यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि बेडरूम में ऐसी कौन सी चीज रखी थी, जिसकी वजह से इतनी भीषण आग फैल गई.

सतीश का था फूलों का व्यापार

मिसरौद पुलिस के मुताबिक मृतक सतीश अपने परिवार के लोगों के साथ पिपलानी क्षेत्र में फूलों की दुकान लगाया करता था. शादी के बाद उसने परिजनों के घर के पास ही अपना घर बनाया था. घटना के जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे थे.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details