मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल की टॉर्च में ऑपरेशन से लेकर नाबालिग से दुष्कर्म तक, इन 6 मामलों में मानव आधिकार आयोग ने लिया संज्ञान - Human Right Commission On MP Cases - HUMAN RIGHT COMMISSION ON MP CASES

मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश के 6 मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों से तय समय में जवाब मांगा है. चाहे वह रायसेन अस्पताल में मोबाइल की टॉर्च के सहारे इलाज करने की बात हो या नाबालिग से दुष्कर्म का मामला. इन सभी मामलों में जिम्मेदारों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है.

HUMAN RIGHT COMMISSION ON MP CASES
MP के विभिन्न मामलों में मानवाधिकार आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांगा जबाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 8:40 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब-तलब किया है. दरअसल, आचार संहिता के चलते कई मामलों में कार्रवाई को लेकर देरी हो रही है. इसके चलते मानव अधिकार आयोग खुद संज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी मांग रहा है और यह जानकारी अधिकारियों को समय सीमा के अंतर्गत देना है. समय सीमा का ध्यान रखते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी से जवाब मानवाधिकार आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना है.

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन

रायसेन जिले के शासकीय अस्पताल में रात को लाइट गोल हो जाने के बाद मोबाइल की रोशनी में एक प्रसूता महिला और शिशु का इलाज किया गया. वहीं शाम होते ही यहां जिम्मेदार डाॅक्टर और अधिकारी चले जाते हैं और शाम के समय अस्पताल में डाॅक्टरों के अभाव में मरीजों का इलाज नर्स करती हैं. अस्पताल के एक कर्मचारी का कहना है कि अस्पताल में जनरेटर तो है, लेकिन बीएमओ भोपाल में हैं और कोई जिम्मेदार अस्पताल में मौजूद नहीं है. मामले को संज्ञान में लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ रायसेन से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तीन सप्ताह में मांगी है.

ग्वालियर में एसी नहीं होने से मरीज परेशान

ग्वालियर जिले के जेएएच अस्पताल के बर्न व प्लास्टिक सर्जरी यूनिट में एसी नहीं होने के कारण यहां मरीजों को गर्मी में इलाज कराना पड़ रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर ग्वालियर संभाग, ग्वालियर एवं क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

शहडोल में दलित के साथ मारपीट का मामला

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी में एक दलित युवक द्वारा फोन पर बात करते समय जय भीम और नमो बुद्धाय कहने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी. जिससे पीड़ित युवक के चेहरे, गर्दन और माथे पर चोटे आई है. घटना के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक शहडोल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई पर जवाब मांगा है.

अलीराजपुर में तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत

अलीराजपुर जिले के ग्राम बेहड़वा में तालाब में नहाने के दौरान दो बहनों की डूबने से मौत की घटना सामने आई है. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर अलीराजपुर से मामले की जांच कराकर मृतकों के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना व नियमानुसार आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.

भोपाल में नाबालिग से दुराचार

भोपाल शहर के बागसेवनिया इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ उसके मित्र द्वारा दुराचार करने की घटना सामने आई है. युवक नाबालिग से मिलने इंदौर से भोपाल आया था और होटल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. उसके बाद आरोपी ने धमकी व शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार ज्यादती की. कुछ दिनों बाद परेशान होकर पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया. इसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से मामले की जांच कराकर पीड़ित बालिका की सुरक्षा, इलाज, परामर्श, विधिक सहायता के साथ ही आरोपी के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर तीन हफ्तों में जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें:

रौब झाड़ने खुद को बताता था इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी, नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी

मध्य प्रदेश में कचरे से सोना निकालने की तैयारी! भोपाल नगर निगम स्थापित करेगा देश का दूसरा चारकोल प्लांट

भोपाल में बेड पर ही हो गई डिलीवरी

भोपाल शहर के काटजू अस्पताल में बीते बुधवार को एक प्रसूताकी बेड पर डिलीवरी होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने डाॅक्टरों और नर्सों पर डिलीवरी और इलाज में लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details