भोपाल: कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग राजधानी के पुराने शहर में एक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे. बेतरतीब निर्माण को लेकर अधिकारियों की क्लास लगा दी. जब मंत्री ने अधिकारियों से सड़क और नाले की प्लानिंग व सर्वे की जानकारी मांगी तो अधिकारी जबाव नहीं दे पाए. ऐसे में मंत्री सारंग ने कहा कि "मतलब ये है कि आप लोगों ने बगैर प्लानिंग और सर्वे के निर्माण कार्य शुरू किया है."
42 करोड़ रुपये से बन रही है हमीदिया रोड
मंत्री सारंग शनिवार दोपहर जिस सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे, वह हमीदिया रोड 42 करोड़ रुपये की लगात से बनाई जा रही है. यह 4 किलोमीटर की सड़क भारत टाकीज से भोपाल टॉकीज होते हुए रायल मार्केट तक निकलेगी. इस प्रोजेक्ट में बैरसिया रोड, शाहजहांनाबाद और तलैया का भी कुछ हिस्सा शामिल है. अभी यहां डामर की सड़क थी, लेकिन अब इसे सीमेंट-कांक्रीट से बनाई जा रही है.
विश्वास सारंग ने PWD अफसरों की लगाई क्लास (ETV Bharat) नाले के चैनलाइजेशन के लिए नहीं ली एनओसी
मंत्री के निरीक्षण के दौरान पीडब्यूडी के अधिकारियों की नई कारीगरी भी सामने आई है. दरअसल, अधिकारियों ने पातरा नाले का चैनलाइजेशन करने के लिए नगर निगम से एनओसी नहीं ली है. जब इस बात की जानकारी मंत्री सारंग को लगी, तो उन्होंने इस प्रकार की अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही बोले कि "गलत प्लानिंग के कारण पातरा नाले में दबाव बढ़ेगा, जिससे बरसात में बाढ़ की नौबत बनेगी. इससे शहर के 10 लाख लोग प्रभावित होंगे."
आप लोग भोपाल में बाढ़ लाना चाहते हो
मंत्री सारंग ने सड़क और नाले की गलत प्लानिंग पर लोक निर्माण विभाग समेत अन्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि "आप लोग बाहर से आए हो. आप लोग भोपाल में बाढ़ लाना चाहते हो, लेकिन मैं भोपाल वासियों को बाढ़ में नहीं डूबने दूंगा." मंत्री सारंग ने अधिकारियों को तत्काल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सर्वे और प्लानिंग के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें. मंत्री ने पीडब्लयूडी, नगर निगम, मेट्रो और ट्रैफिक पुलिस को आपस में समन्वय करके निर्माण कार्यों के प्लान बनाने के निर्देश दिए.