मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल गैस पीड़ितों को 5 लाख देने की मांग, पांच संगठनों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र - Bhopal Gas Tragedy

भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को 5 लाख मुआवजा देने की मांग की जा रही है. राजधानी भोपाल में गैस त्रासदी पीड़ितों के लिए काम करने वाले पांच संगठनों ने सरकार से ये मांग की है. इन संगठनों ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा को पत्र लिखा है.

BHOPAL GAS TRAGEDY
भोपाल गैस पीड़ितों 5 लाख देने की मांग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 9:54 PM IST

भोपाल:अब तक गैस त्रासदी का दंश झेल रहे गैस पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपए दिए जाने की डिमांड उठी है. गैस पीड़ितों के लिए लंबे समय से काम कर रहे पांच संगठनों ने ये मांग उठाई है. इसे लेकर लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को चिट्ठी लिखी है.

भोपाल के संगठन ने लिखे पत्र (ETV Bharat)

गैस पीड़ितों की मौत की दर 2.7 गुना बढ़ी

भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा के मुताबिक 'भोपाल में गैस पीड़ितों की कोविड महामारी के बाद मौत की दर 2.7 गुना तक बढ़ गई है. ढींगरा के मुताबिक इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गैस कांड ने किस तरह से लोगों को क्षति पहुंचाई है. इसीलिए ये जरुरी है कि इन्हें मुआवजे के रुप में पर्याप्त राशि दी जाए, जो उनके इलाज और बाकी के जीवन में मदद कर सके.'

पीएम मोदी को लिखे पत्र की कॉपी (ETV Bharat)
पत्र की कॉपी (ETV Bharat)

कैंसर और किडनी की बीमारियों के पीड़ित बढ़े

गैस पीड़ित सगठनों की दलील है कि कैंसर और किडनी की बीमारी के जो भोपाल में 13 हजार से ज्यादा पीड़ित हैं, उन्हें अस्थायी श्रेणी में रखा गया है. उन्हें केवल 25 हजार रुपए का भुगतान ही किया गया था. भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशन भोगी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेवका कहना है कि 'ये गैस पीड़ितों के साथ नाइंसाफी है. उन्हें मुआवजा सही मिला ही नहीं है. जो मिला है, तो केवल जानलेवा बीमारियां. भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव ने बताया, भोपाल गैस पीड़ितों के साथ अन्याय होने का सबसे बड़ा सबूत यह है कि कल्याण आयुक्त कार्यालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कैंसर और किडनी की बीमारियों से पीड़ित 13 हजार 133 भोपाल बचे लोगों में से 90% को मूल रूप से अस्थायी क्षति श्रेणी में रखा गया था. उन्हें मुआवजे के रूप में केवल 25 हजार रुपए का भुगतान किया गया.'

पत्र की कॉपी (ETV Bharat)
पत्र की कॉपी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

भोपाल गैस कांड में केंद्र व राज्य सरकार के इन 9 बड़े अफसरों पर चलेगा अवमानना का मुकदमा

जब दर्द से चीख उठा भोपाल...दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक दुर्घटना के 39 साल, जानिये उस खौफनाक रात की कहानी

पीएम को लिखी मुआवजे की चिट्ठी

भोपाल में काम कर रहे पांच गैस पीड़ित संगठनों ने रसायन उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा के अलावा पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. जिसमें ये मांग की गई है कि भोपाल गैस पीड़ितों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए. इसके पहली 2011 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी चिट्ठी लिखी थी और पांच लाख का मुआवजा गैस पीड़ितों को दिए जाने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details