छिंदवाड़ा :यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने के मामले में बवाल मचा हुआ है. शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की. उनकी हालत गंभीर है. वहीं, इस मामले को लेकर गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाहने कहा है "कुछ लोग इस मामले को लेकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है."
पीथमपुर में बवाल, मंत्री विजय शाह गैसकांड का साल भूले
ईटीवी भारतने गैस राहत त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह से सवाल किया "यूनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण को लेकर हंगामा मचा हुआ है, दो आंदोलनकारियों ने आत्मदाह का प्रयास किया." इन सवालों के जवाब में मंत्री विजय शाह ने अजीबोगरीब जवाब दिए. खास बात ये है कि विजय शाह ठीक से यही नहीं पता था कि आखिर घटना कब हुई? उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी साल 2004 में होना बताई. पत्रकारों ने इसे सुधारा तो इस पर मंत्री विजय शाह बोले "हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार काम कर रही है. यूनियन कार्बाइड की घटना कांग्रेस की सरकार में हुई थी और उन्होंने उसके मालिकों को संरक्षण भी दिया था. हमने इसके कचरे को जलाने के लिए लगातार प्रयास किया और अब जो कचरा जलाया जा रहा है उससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है."