खंडवा. भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पीथमपुर पहुंचाए गए जहरीले कचरे को निपटाने की प्रक्रिया चल रही है. 40 साल से पड़े विषैले कचरे का निपटान धार जिले के पीथमपुर स्थित प्लांट पर किया जा रहा है. इसके लेकर पीथमपुर में विरोध भी हो रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल गैस त्रासदी मंत्री कुंवर विजय शाह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार के मापदंड और गाइडेंस में जहरीला कचरा नष्ट किया जा रहा है.
मैं पीथमपुर नहीं जाऊंगा : शाह
खंडवा कलेक्ट्रेट बैठक लेने के बाद मीडिया के सवाल पर विजय शाह ने कहा, '' मैं इसमें राजनीति का हिस्सा नहीं बनूंगा. कचरा निपटान की प्रक्रिया भारत सरकार के मापदंड पर हो रही है और उन्हीं के गाइडेंस में इसे नष्ट किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं, उसके मुताबिक ही यह सब हो रहा है.'' वहीं पीथमपुर जाने के सवाल पर मंत्री शाह ने कहा, '' मैं पीथमपुर नहीं जाऊंगा, मेरा काम है काम करना, जो मैंने करके दिखाया.''