मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल रहा यूनियन कार्बाइड का विषैला कचरा, मंत्री बता रहे क्यों नहीं होगा किसी को नुकसान - VIJAY SHAH ON UNION CARBIDE WASTE

यूनियन कार्बाइड कचरा निपटान पर मोहन यादव के मंत्री विजय शाह लोगों को बता रहे कैसे हो रहा निस्तारण. लोगों का विरोध इससे पर्यावरण होगा दूषित.

VIJAY SHAH ON UNION CARBIDE WASTE
यूनियन कार्बाइड के विषैले कचरे पर बोले विजय शाह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 8:50 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 10:26 AM IST

खंडवा. भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पीथमपुर पहुंचाए गए जहरीले कचरे को निपटाने की प्रक्रिया चल रही है. 40 साल से पड़े विषैले कचरे का निपटान धार जिले के पीथमपुर स्थित प्लांट पर किया जा रहा है. इसके लेकर पीथमपुर में विरोध भी हो रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल गैस त्रासदी मंत्री कुंवर विजय शाह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार के मापदंड और गाइडेंस में जहरीला कचरा नष्ट किया जा रहा है.

मैं पीथमपुर नहीं जाऊंगा : शाह

खंडवा कलेक्ट्रेट बैठक लेने के बाद मीडिया के सवाल पर विजय शाह ने कहा, '' मैं इसमें राजनीति का हिस्सा नहीं बनूंगा. कचरा निपटान की प्रक्रिया भारत सरकार के मापदंड पर हो रही है और उन्हीं के गाइडेंस में इसे नष्ट किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं, उसके मुताबिक ही यह सब हो रहा है.'' वहीं पीथमपुर जाने के सवाल पर मंत्री शाह ने कहा, '' मैं पीथमपुर नहीं जाऊंगा, मेरा काम है काम करना, जो मैंने करके दिखाया.''

मैं पीथमपुर नहीं जाऊंगा : शाह (Etv Bharat)

'वैज्ञानिक तरीके से हो रही पूरी प्रक्रिया'

भोपाल गैस त्रासदी मंत्री विजय शाग ने आगे कहा, '' विभाग मिलने के 1 साल के अंदर यूनियन कार्बाइड के कचरे का निपटान हो रहा है. हमने वैज्ञानिक तरीके से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर और पर्यावरण के दिल्ली और भोपाल के अधिकारियों के देखरेख में सारा का सारा जहरीला कचरा ​शिफ्ट किया है और उसे पूरे वैज्ञानिक तरह से जलने की व्यवस्था की है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 3, 2025, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details