राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग बालिकाओं को देहशोषण में धकेलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार - Bhopal prostitution gang busted

जयपुर की सदर थाना पुलिस और अजमेर की आरपीएफ पुलिस ने देहशोषण के एक मामले का खुलासा किया है. जयपुर की तीन लड़कियों को देह शोषण के लिए भोपाल भेजा जा रहा था. पुलिस की सजगता से उन्हें बचाया गया और लिप्त गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.

BHOPAL PROSTITUTION GANG BUSTED
नाबालिग बालिकाओं का देहशोषण (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 11:09 PM IST

जयपुर: राजधानी की सदर थाना पुलिस ने नाबालिग बालिकाओं को देहशोषण में धकेलने के लिए दुर्व्यापार में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है. शुक्रवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी आलोक कुमार और मध्य प्रदेश निवासी चंचल सोनी उर्फ विनोद को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी बालिका को निरुद्ध किया है. आरपीएफ अजमेर की महिला पुलिसकर्मी पिंकी जाट और हंसा कुमारी की सजगता से तीन नाबालिग बालिकाएं देहशोषण का शिकार होने से बच गई.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक अपचारी बालिका तीन नाबालिग लड़कियों को भोपाल निवासी आलोक नाम के अपने परिचित के पास भिजवाने के लिए उन्हें रेलवे स्टेशन अजमेर लेकर गई. वह तीनों नाबालिग लड़कियों को भोपाल जाने के लिए अजमेर रेलवे स्टेशन छोड़कर खुद जयपुर आ गई. तीनों लड़कियों को उसने भोपाल में घुमाने का झांसा दिया था. इस दौरान तीनों नाबालिग लड़कियों को रेलवे स्टेशन पर घूमते देख आरपीएफ पुलिस को शक हुआ. महिला कांस्टेबल पिंकी जाट और हंसा कुमारी ने उनसे परिजनों के बारे में पूछा तो तीनों लड़कियों ने पड़ोस वाली दीदी द्वारा उन्हें यहां छोड़ने की बात कही. महिला कांस्टेबल ने अपचारी लड़की से फोन पर बात की तो उसने तीनों लड़कियों को भोपाल वाली ट्रेन में बैठाने का आरपीएफ से आग्रह किया, लेकिन महिला कांस्टेबल ने सजगता का परिचय देते हुए तीनों लड़कियों को भोपाल जाने से रोका.

इसे भी पढ़ें :शादी का झांसा देकर ऋषिकेश की युवती से देह शोषण, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार - Rape Case

इसके बाद नाबालिग लड़कियों के परिजनों से बातचीत की गई तो जानकारी निकलकर सामने आई कि तीनों लड़कियां घर वालों को बिना बताए पड़ोस में रहने वाली एक अन्य लड़की के बहकावे में आकर चली गई हैं. जानकारी मिलने पर लड़कियों के परिजन सीधे अजमेर के लिए रवाना हो गए, लेकिन परिजनों के काफी देर तक थाने में नहीं पहुंचने पर तीनों लड़कियों को चाइल्ड हेल्पलाइन के मार्फत बालिका गृह अजमेर में दाखिल करवा दिया गया. परिजनों की ओर से 27 अगस्त को बालिका गृह अजमेर से तीनों बालिकाओं को रिलीज करवा लिया गया. इसके बाद जयपुर जाकर परिजनों ने घटना के संबंध में आलोक और पड़ोस में रहने वाली अपचारी बालिका के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपचारी बालिका को निरुद्ध करके बाल संप्रेषण गृह जयपुर में दाखिल करवाया. बालिका से पूछताछ में सामने आया कि वह करीब चार-पांच महीने पहले ग्वालियर में आलोक नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई थी. उसके मोबाइल नंबर, इंस्टाग्राम आईडी पर बातचीत होती रहती थी. आलोक भी कुछ समय से मध्य प्रदेश निवासी चंचल सोनी उर्फ विनोद नाम के व्यक्ति के लिए देह व्यापार के लिए लड़कियां बुलाने और उन्हें होटल पर सप्लाई करने का काम करता था. आलोक ने इस कार्य के लिए लड़कियों की आवश्यकता बताई थी, तो उसने अपनी जानकार अपचारी बालिका के माध्यम से तीन लड़कियों को बहला फुसलाकर जयपुर, अजमेर और भोपाल घूमने के बहाने घर वालों को बिना बताए तैयार कर लिया. मोबाइल और गिफ्ट देने का भी लालच दिया गया.

इसे भी पढ़ें :दोस्त से बात करते सुना तो नाबालिग के साथ मौसरे भाई ने ब्लैकमेल कर किया देह शोषण - Cousin brother raped a minor

इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भोपाल से आलोक और चंचल सोनी उर्फ विनोद को गिरफ्तार कर लिया. आलोक से पूछताछ में सामने आया है कि वह दो महीने से चंचल सोनी उर्फ विनोद के लिए लड़कियों को देह व्यापार के लिए होटल पर छोड़ने और वापस लाने का काम कर रहा था. पिछले कुछ समय से स्टाफ कम होने और नई लड़कियों को लाने के लिए बार-बार कहने पर परिचित बाल अपचारी बालिका से संपर्क करके तीन लड़कियों को भोपाल भिजवाने की बात की थी. आरोपी चंचल सोनी उर्फ विनोद से पूछताछ में सामने आया है कि भोपाल में फ्लैट लेकर वह देह व्यापार के लिए लड़कियां रखता है और शहर की विभिन्न होटलों में भेजता है. फ्लैट पर भी उनसे देह व्यापार करवाता था. आधी राशि लड़कियों को देता था और आधी स्वयं रखता था. आलोक को उसने लड़कियों को होटल पर लाने और ले जाने के लिए रखा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details