ETV Bharat / state

उपचुनाव फतह का अब मंत्रिमंडल और संगठन में भी दिख सकता है असर, परिणाम ने बढ़ाया सीएम का सियासी मान

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 7 में से 5 सीटों पर मिली भाजपा को जीत. आगे मंत्रिमंडल में भी दिख सकता है इसका असर.

Rajasthan BJP Big Victory
परिणाम ने बढ़ाया सियासी मान (ETV BHARAT GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की 7 में से 5 सीटों पर भाजपा को बड़ी जीत मिली, जबकि कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी के खाते में क्रमश: 1-1 सीट आई. इस उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा, लेकिन भाजपा ने अपेक्षा के अनुरुप अच्छा प्रदर्शन किया. भजनलाल सरकार के कार्यकाल का पहला साल दिसंबर माह में पूरा हो रहा है. उससे पहले ही ये नतीजे आए हैं. ऐसे में इस परिणाम ने सीएम भजनलाल शर्मा के सियासी कद को बढ़ाया है. वहीं, आगे मंत्रिमंडल में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है. सीएम के इतर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का भी इस परिणाम के बाद सियासी रुतबा बढ़ा है. यही वजह है कि आने वाले दिनों में इसका असर संगठन में भी देखने को मिल सकता है.

सीएम अब ले सकेंगे बड़े फैसले : यह उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था. ऐसे में इस परिणाम से सीएम को संजीवनी मिली है. पार्टी ने 7 में से 5 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की. राजनीतिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा बताते हैं कि चुनाव परिणाम से साफ होता है कि जनता सीएम भजनलाल सरकार के कामकाज से खुश है. साथ ही सरकार की नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है. प्रदेश में भजनलाल सरकार के कार्यकाल का पहला साल दिसंबर माह में पूरा होने जा रहा है.

सीएम भजनलाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बढ़ा सियासी कद (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - इन तीन वजहों से खींवसर में मिली हनुमान बेनीवाल को मात, ज्योति मिर्धा की चक्रव्यूह में फंसी RLP

मंत्रिमंडल में दिख सकते हैं नए चेहरे : ऐसे में उससे पहले आए इस नतीजे ने सीएम भजनलाल शर्मा के सियासी कद को बढ़ाने का काम किया है. वहीं, अब सीएम आगे बड़े फैसले ले सकेंगे. चाहे वो राज्य की जनता को लेकर हो या फिर सियासी नियुक्तियों को लेकर. श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल देखने को मिल सकता है. इस बार सीएम भजनलाल मंत्रियों के एक साल के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर अपनी पसंद का मंत्रिमंडल चुन सकते हैं. जिन मंत्रियों के कामकाज को लेकर शिकायतें आती रही हैं, उन्हें ड्राप कर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

Rajasthan BJP Big Victory
परिणाम ने बढ़ाया सीएम का सियासी मान (ETV BHARAT)

सीएम बदलने के कयासों पर लगा विराम : श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि उपचुनाव के रिजल्ट के बाद अब सीएम भजनलाल पार्टी आलाकमान की पहली पसंद बने रहेंगे. उन सियासी चर्चाओं पर भी इस जीत के बाद विराम लग गया है, जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि दो साल बाद पार्टी आलाकमान राजस्थान में सीएम बदल सकता है. खैर, अब माना जा रहा है कि पूरे पांच सालों तक भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

संगठन ने पास की पहली परीक्षा : राजनीतिक विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा का कहना है कि विधानसभा उपचुनाव के परिणाम का विधानसभा में बहुमत बल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि भाजपा के पास बहुमत से ज्यादा विधायक हैं. हालांकि, इस चुनाव परिणाम ने सरकार के साथ ही संगठन का कद बढ़ा दिया है. प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के साथ ही पहली अग्नि परीक्षा से गुजरे मदन राठौड़ अच्छे अंकों से पास हो गए हैं. वहीं, इस परिणाम का श्रेय सरकार के 11 माह के कामकाज के साथ ही संगठन को भी दिया जा रहा है.

Rajasthan BJP Big Victory
जीत का मंत्रिमंडल और संगठन में दिख सकता है असर (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़ें - उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद और दिग्गजों को नकारा, 7 में से 5 पर भाजपा का कब्जा, BAP-कांग्रेस को मिली 1-1 सीट

संगठन में भी बदलाव के आसार : प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की सादगी और ग्रासरूट मैनेजमेंट ने पार्टी में बगावत को रोकने के साथ ही सभी को एक जाजम पर लाने का काम किया. फिलहाल प्रदेश में संगठन पर्व चल रहा है. अगले महीने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव होने हैं. ऐसे में अब मदन राठौड़ की आगे की जिम्मेदारी और बढ़ सकती है. इसके अलावा आगे संगठन में बदलाव भी होने के आसार बन रहे हैं.

सीएम ने पीएम को तो राठौड़ ने सीएम को दिया जीत का श्रेय : चुनाव परिणाम को लेकर सीएम भजनलाल ने कहा कि ये नतीजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम जनता का सशक्त भरोसा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 माह में राज्य सरकार ने बेहतर काम किया. लंबे समय से अटके कामों को पूरा किया गया. इससे आमजन का भाजपा की सरकार पर भरोसा बढ़ा और लोगों ने उपचुनाव में पार्टी को वोट कर सात में से 5 सीटों पर चुनाव जिताया.

Rajasthan BJP Big Victory
उपचुनाव में मिली जीत के बाद पुष्प वर्षा कर सीएम का किया गया स्वागत (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़ें - झुंझुनू में कांग्रेस का 21 साल पुराना गढ़ ढहाया, विधायक राजेंद्र भांबू बोले- गोदीवाद और मोदीवाद के बीच था चुनाव

पीएम मोदी के निर्देशानुसार गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के विकास के लिए संकल्पित होकर काम किया गया. यही वजह है कि जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हुए वहां की जनता ने भाजपा पर अपना भरोसा व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि हम भी पीएम मोदी की तरह जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. उधर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहले ही इस जीत का श्रेय सीएम भजनलाल को दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 11 माह के कामकाज पर जनता ने भरोसा जताया है. साथ ही प्रदेश की जनता ने डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगाई है.

जयपुर : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की 7 में से 5 सीटों पर भाजपा को बड़ी जीत मिली, जबकि कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी के खाते में क्रमश: 1-1 सीट आई. इस उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा, लेकिन भाजपा ने अपेक्षा के अनुरुप अच्छा प्रदर्शन किया. भजनलाल सरकार के कार्यकाल का पहला साल दिसंबर माह में पूरा हो रहा है. उससे पहले ही ये नतीजे आए हैं. ऐसे में इस परिणाम ने सीएम भजनलाल शर्मा के सियासी कद को बढ़ाया है. वहीं, आगे मंत्रिमंडल में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है. सीएम के इतर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का भी इस परिणाम के बाद सियासी रुतबा बढ़ा है. यही वजह है कि आने वाले दिनों में इसका असर संगठन में भी देखने को मिल सकता है.

सीएम अब ले सकेंगे बड़े फैसले : यह उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था. ऐसे में इस परिणाम से सीएम को संजीवनी मिली है. पार्टी ने 7 में से 5 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की. राजनीतिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा बताते हैं कि चुनाव परिणाम से साफ होता है कि जनता सीएम भजनलाल सरकार के कामकाज से खुश है. साथ ही सरकार की नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है. प्रदेश में भजनलाल सरकार के कार्यकाल का पहला साल दिसंबर माह में पूरा होने जा रहा है.

सीएम भजनलाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बढ़ा सियासी कद (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - इन तीन वजहों से खींवसर में मिली हनुमान बेनीवाल को मात, ज्योति मिर्धा की चक्रव्यूह में फंसी RLP

मंत्रिमंडल में दिख सकते हैं नए चेहरे : ऐसे में उससे पहले आए इस नतीजे ने सीएम भजनलाल शर्मा के सियासी कद को बढ़ाने का काम किया है. वहीं, अब सीएम आगे बड़े फैसले ले सकेंगे. चाहे वो राज्य की जनता को लेकर हो या फिर सियासी नियुक्तियों को लेकर. श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल देखने को मिल सकता है. इस बार सीएम भजनलाल मंत्रियों के एक साल के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर अपनी पसंद का मंत्रिमंडल चुन सकते हैं. जिन मंत्रियों के कामकाज को लेकर शिकायतें आती रही हैं, उन्हें ड्राप कर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

Rajasthan BJP Big Victory
परिणाम ने बढ़ाया सीएम का सियासी मान (ETV BHARAT)

सीएम बदलने के कयासों पर लगा विराम : श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि उपचुनाव के रिजल्ट के बाद अब सीएम भजनलाल पार्टी आलाकमान की पहली पसंद बने रहेंगे. उन सियासी चर्चाओं पर भी इस जीत के बाद विराम लग गया है, जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि दो साल बाद पार्टी आलाकमान राजस्थान में सीएम बदल सकता है. खैर, अब माना जा रहा है कि पूरे पांच सालों तक भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

संगठन ने पास की पहली परीक्षा : राजनीतिक विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा का कहना है कि विधानसभा उपचुनाव के परिणाम का विधानसभा में बहुमत बल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि भाजपा के पास बहुमत से ज्यादा विधायक हैं. हालांकि, इस चुनाव परिणाम ने सरकार के साथ ही संगठन का कद बढ़ा दिया है. प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के साथ ही पहली अग्नि परीक्षा से गुजरे मदन राठौड़ अच्छे अंकों से पास हो गए हैं. वहीं, इस परिणाम का श्रेय सरकार के 11 माह के कामकाज के साथ ही संगठन को भी दिया जा रहा है.

Rajasthan BJP Big Victory
जीत का मंत्रिमंडल और संगठन में दिख सकता है असर (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़ें - उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद और दिग्गजों को नकारा, 7 में से 5 पर भाजपा का कब्जा, BAP-कांग्रेस को मिली 1-1 सीट

संगठन में भी बदलाव के आसार : प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की सादगी और ग्रासरूट मैनेजमेंट ने पार्टी में बगावत को रोकने के साथ ही सभी को एक जाजम पर लाने का काम किया. फिलहाल प्रदेश में संगठन पर्व चल रहा है. अगले महीने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव होने हैं. ऐसे में अब मदन राठौड़ की आगे की जिम्मेदारी और बढ़ सकती है. इसके अलावा आगे संगठन में बदलाव भी होने के आसार बन रहे हैं.

सीएम ने पीएम को तो राठौड़ ने सीएम को दिया जीत का श्रेय : चुनाव परिणाम को लेकर सीएम भजनलाल ने कहा कि ये नतीजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम जनता का सशक्त भरोसा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 माह में राज्य सरकार ने बेहतर काम किया. लंबे समय से अटके कामों को पूरा किया गया. इससे आमजन का भाजपा की सरकार पर भरोसा बढ़ा और लोगों ने उपचुनाव में पार्टी को वोट कर सात में से 5 सीटों पर चुनाव जिताया.

Rajasthan BJP Big Victory
उपचुनाव में मिली जीत के बाद पुष्प वर्षा कर सीएम का किया गया स्वागत (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़ें - झुंझुनू में कांग्रेस का 21 साल पुराना गढ़ ढहाया, विधायक राजेंद्र भांबू बोले- गोदीवाद और मोदीवाद के बीच था चुनाव

पीएम मोदी के निर्देशानुसार गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के विकास के लिए संकल्पित होकर काम किया गया. यही वजह है कि जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हुए वहां की जनता ने भाजपा पर अपना भरोसा व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि हम भी पीएम मोदी की तरह जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. उधर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहले ही इस जीत का श्रेय सीएम भजनलाल को दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 11 माह के कामकाज पर जनता ने भरोसा जताया है. साथ ही प्रदेश की जनता ने डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.