भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने करीब 1.50 करोड़ रु की अवैध शराब पर रोड रोलर चलवा दिया गया. ये शराब जिला आबकारी विभाग के गोदाम में लंबे समय से रखी थी. इस कार्रवाई के दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इसकी बकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई. बता दें कि इससे पहले आबकारी विभाग ने गांधी नगर स्थित गोडाउन में 1 करोड़ 30 लाख रु की अवैध शराब पर रोड रोलर चलाया था.
सड़कों पर बहा दी 1.50 करोड़ की 45 हजार लीटर शराब, जानें क्यों किया गया ऐसा - 45K LITRE LIQUOR DESTROYED BHOPAL
भोपाल में आबकारी विभाग आबकारी का बुलडोजर एक्शन, 45 हजार लीटर शराब को प्रशासन ने किया नष्ट.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 7, 2024, 8:39 AM IST
आबकारी विभाग ने बताया, "जिले में पिछले 21 महीने के दौरान जब्त 45 हजार लीटर देसी-विदेशी शराब पर शुक्रवार को रोड रोलर चला दिया गया. नष्ट की गई शराब की कीमत 1 करोड़ 53 लाख रुपये आंकी गई है. विदेशी शराब भंडारागार गांधीनगर में शुकवार को अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 3 घंटे तक कार्रवाई की गई." बता दें कि आबकारी विभाग ने यह शराब 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच जब्त की थी.
- मध्यप्रदेश में लग्जरी वाहनों से अवैध शराब की तस्करी, मंडला में पकड़ी खेप
- न्यू ईयर के लिए जा रही 500 पेटी अवैध शराब जब्त, 54 लाख रुपए बताई जा रही कीमत
अधिकारियों ने पेटी खोलकर दिखाई
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कार्टून खोलकर अंदर शराब और बियर की बोतलें मीडिया को दिखाई. इसके बाद इस पर रोड रोलर चलाया गया. सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूराने कहा, " विभाग ने 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 तक कुल 9793 मामले दर्ज किए थे, जिसके तहत अंग्रेजी शराब 6 हजार 408 लीटर, बीयर 4 हजार 997 लीटर, देसी शराब 8 हजार 602 लीटर, हाथ भट्टी शराब 25 हजार लीटर नष्ट की गई है." इस कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरजी भदौरिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.