भोपाल। दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के साथ ही एमपी में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी हो सकती है. माना ये जा रहा है कि पार्टी पहली सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी जो पार्टी की मजबूत जमीन मानी जाती हैं. कोर ग्रुप की मीटिंग में हर सीट पर उम्मीदवारों के पैनल पर भी मंथन हो चुका है. अब चुनाव समिति की बैठक में फाइनल नाम पर चर्चा होनी है. विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी पार्टी चौंकाने वाले नाम सामने ला सकती है. 12 से ज्यादा सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. गुरुवार की देर शाम सात बजे पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक होगी.
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द
एमपी में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी हो सकती है. कोर कमेटी की मीटिंग में उम्मीदवारों का पैनल तैयार हो जाने के बाद चुनाव समिति की बैठक में नाम फाइनल होंगे और उसके बाद सूची जारी की जाएगी. एमपी में 2014 के बाद से लगातार बीजेपी की सीटों में इजाफा हुआ है. 2014 में पार्टी की 27 सीटें आई थी. 2019 में बढ़कर 28 हो गईं, केवल एक छिंदवाड़ा सीट बीजेपी हारी थी. लिहाजा पार्टी पहली सूची में उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी, जहां बीजेपी दशकों से मजबूती से जमी हुई है.
20 से ज्यादा टिकट काट सकती है पार्टी
बहुत तेजी से ये सियासी अटकलें हैं कि बीजेपी एमपी में लोकसभा की 29 सीटों में से 20 से ज्यादा सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. एमपी में पहले ही 7 सासदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया जा चुका है. पार्टी का फोकस इस बार युवा उम्मीदवारों को मौका देने का है. वरिष्ठ राजनतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "बीजेपी अब परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. यूं भी आम चुनाव बीजेपी की मजबूत सीटों पर केवल पीएम मोदी के नाम पर ही लड़ा जाएगा. जहां उम्मीदवार का चेहरा भी देखा जा सकता है पार्टी वहां ज्यादा मंथन कर रही है."