मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में मौत मामले में टीआई,एसआई,जेलर,डॉक्टर सभी दोषी, कोर्ट ने मामला दर्ज करने के दिए निर्देश - Bhopal District Court Decision

साल 2015 में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई मौत के मामले में भोपाल जिला कोर्ट ने तत्कालीन थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, 2 सहायक उप निरीक्षक, जेलर और डॉक्टर सभी को दोषी पाया है. इस मामले में भोपाल जिला कोर्ट ने सभी पर आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

BHOPAL DISTRICT COURT DECISION
भोपाल जिला कोर्ट का निर्णय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 10:28 PM IST

भोपाल:पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में जिला कोर्ट ने निर्णय सुना दिया है. इसमें कानून के रखवालों का कानून के साथ खिलवाड़ करने का दोषी पाया गया है. मामला साल 2015 का है जहां एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. इस मामले में भोपाल जिला कोर्ट ने शुक्रवार को निर्णय सुनाते हुए थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, दो सहायक उप निरीक्षक जेलर, डॉक्टर सहित सभी को दोषी पाया है. कोर्ट ने सभी पर आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस कस्टडी में मौत मामले में टीआई समेत जेलर डॉक्टर भी दोषी (ETV Bharat)

पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत

ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में 23 जून 2015 को भोपाल के टीलाजमालपुरा निवासी जेल बंदी मोहसिन की मौत हो गई थी. मोहसिन के परिजनों का आरोप था कि मोहसिन को 3 जून 2015 को क्राइम ब्रांच के सिपाही अहसान, मुरली, दिनेश खजूरिया और चिरोंजी पूछताछ के लिए ले गए थे. परिजनों ने ये भी आरोप लगाया था कि जब परिजन मोहसिन को छुड़वाने के लिए क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे तो उनसे दो लाख रूपये की रिश्वत मांगी गई. क्राइम ब्रांच के बाद पुलिस ने मोहसिन पर टीटी नगर थाने में लूट का झूठा अपराध कायम कर उसे अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया.

ग्वालियर जेल किया था ट्रांसफर

जेल में भी जेलर पर मोहसिन से मारपीट करने का आरोप था. जानकारी के मुताबिक मोहसिन की हालत बिगड़ने के बावजूद उसे 18 जून 2015 को ग्वालियर जेल ट्रांसफर कर दिया. मोहसिन की यहां 23 जून 2015 को मौत हो गई. न्यायिक हिरासत में मोहसिन की मौत की न्यायिक जांच में भी पुलिस और जेल अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई गई थी. परिजनों ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एक थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, 2 सहायक उप निरीक्षक सहित जेलर और डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट ने हत्या के साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज किया कर लिया है.

ये भी पढ़ें:

जिस डकैत को 17 साल पहले किया ढेर वह आज भी जिंदा, हाईकोर्ट ने एमपी पुलिस के एनकाउंटर की खोली पोल

मंदिर जरूरी या टॉयलेट, हाईकोर्ट के इस निर्णय से सभी चौंके

हत्या का साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज

पीड़ित पक्ष के वकील आमिर उल्लाह ने बताया की साल 2015 में पुलिस और जेल अभिरक्षा में की गई मारपीट से हुई मौत पर कोर्ट ने तात्कालीन टीआई मनीष राज भदोरिया, उप निरीक्षक डीएल यादव, एहसान,मुरली, चिरोंजीलाल, तत्कालीन हमीदिया अस्पताल के मनोरोग डॉक्टर आरएन साहू, आलोक बाजपेई के खिलाफ कोर्ट ने हत्या साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज किया है. मृतक की मां की ओर से अधिवक्ता यावर खान ने न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ मामला पेश किया था. बता दें कि यह ऐतिहासिक मामला है जिसमें 3 बार पूर्व में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया था. 3 बार सेशन न्यायालय ने वापस लोअर कोर्ट में पुनः आदेश करने के लिए भेजा था. चौथी बार फिर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पुलिस अधिकारी ओर जेलर सहित हमीदिया अस्पताल के पूर्व चिकित्सा के विरुद्ध हत्या तथा साक्ष्य मिटाने का अपराध दर्ज कर उनकी उपस्थिति के लिए समन जारी किए. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ज्यूडिशियल कस्टडी में मारपीट से हुई मौत समाज में गहरा धब्बा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details