मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दिग्विजय सिंह से ज्यादा उनकी पत्नी अमृता ज्यादा अमीर, नहीं है एक भी चार पहिया वाहन - Bhopal Digvijay Assets 50 Crores

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 9:49 PM IST

राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी अमृता सिंह हैं. नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार दिग्गी राजा करोड़पति तो हैं लेकिन उनके पास एक भी चार पहिया वाहन नहीं है. पढ़िए उनके पास कितनी है संपत्ति.

LOK SABHA ELECTION 2024
दिग्विजय सिंह से ज्यादा उनकी पत्नी अमृता ज्यादा अमीर

भोपाल।राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने जालपा माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्नी अमृता राय के साथ पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. अपने नामांकन में दिग्विजय सिंह ने अपनी संपत्ति की जानकारी साझा की है. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति राजा बलभद्र, राजा दिग्विजय, दिग्विजय सिंह और पत्नी अमृता राय के रूप में अलग-अलग दर्शाई है. उन्होंने अपनी कुल चल संपत्ति 12.43 करोड़ और 37.80 करोड़ की अचल संपत्ति दर्शाई है. दिग्विजय सिंह के नाम तकरीबन 8.33 करोड़, पत्नी अमृता राय के पास 9.57 करोड़ की संपत्ति है. हालांकि दिग्विजय और उनकी पत्नी के पास एक भी चार पहिया वाहन नहीं है.

नामांकन जमा करते नराजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह
नामांकन से पहले की पूजापाठ

दिग्विजय सिंह के पास सिर्फ 6 लाख नगद

  • मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के पास हाथ में नगदी के रूप में सिर्फ 6 लाख 47 हजार 228 रुपए, जबकि पत्नी अमृता राय के पास हाथ में नगदी 52 हजार 500 रुपए है. दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी के पास एक भी चार पहिया वाहन नहीं है.
  • दिग्विजय सिंह के पास चार अलग-अलग खातों में 13 लाख रुपए जमा है. उन्होंने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किया है. प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, दिल्ली, स्टील टयूब्स ऑफ इंडिया लिमिटेड, देवास, एसकेजी सॉलवेक्स लिमिटेड और म्यूचुअल फंड में 10 लाख 60 हजार का निवेश किया. बीमा पॉलिसियों में 21 लाख का निवेश किया गया है. दिग्विजय सिंह को ऋण/अग्रिम से 3.31 करोड़ की रकम प्राप्त हुई है.
  • दिग्विजय सिंह के पास 9 लाख 41 हजार रुपए कीमत की ज्वेलरी है, इसमें 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 2000 ग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं.
  • दिग्विजय सिंह ने अपनी कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 92 लाख रुपए दर्शाई है.
  • पत्नी अमृता राय की चल संपत्ति 3.12 करोड़ है. दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय ने अपनी कुल चल संपत्ति 3.12 करोड़ रुपए दर्शाई है. उनके विभिन्न बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए नगदी, शेयरों में निवेश की राशि 12.83 लाख रुपए, बीमा पॉलिसी 4.57 लाख रुपए की है. इसके अलावा 6 फर्म और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से उन्हें आय प्राप्त हुई है.
  • अमृता राय के पास 425 ग्राम की सोने की ज्वैलरी है. जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपए है. यह ज्वेलरी 20 साल पुरानी बताई गई है, जो उन्हें उनके मित्रों से उपहार में प्राप्त हुई. इसके अलावा जेम्स, डायमंड जड़ित ज्वेलरी, जिसकी कीमत 31 लाख रुपए बताई गई है. इस तरह उनके पास 60.59 लाख रुपए की ज्वेलरी है.
  • राजा दिग्विजय सिंह के पास 2 करोड़ 14 लाख रुपए की चल संपत्ति दिखाई गई है. अचल संपत्ति के रूप में 5 करोड़ 87 लाख का भवन, भूमि बताई गई है.
  • दिग्विजय सिंह ने अपने नामांकन पत्र में राजा दिग्विजय सिंह अविभाजित परिवार के स्वमित्व की कुल अचल संपत्ति की कीमत 18 करोड़ 44 लाख रुपए बताई है. इसमें राघौगढ़ बड़ा बाग में 23 एकड़, कुदैया में 108 एकड़, ग्राम आमत्या में 0.980 एकड़, विजयपुर राघौगढ़ में 4.439 एकड़, मेरूखेड़ी में 9.270 एकड़ भूमि के अलावा राजस्थान के झालावाड़ में 63.056 एकड़ भूमि है. इसमें दिग्विजय सिंह ने स्वयं की हिस्सेदार का बाजार मूल्य 5.27 करोड़ रुपए बताया है.
  • पूर्वजों से प्राप्त निजी संपत्तियों में से दिग्विजय सिंह ने बेटे जयवर्द्धन सिंह को दी गई और भाई लक्ष्मण सिंह के संयुक्त परिवार के नाम राजगढ़ में 44 दुकान, सिनेमा भवन, मकान आदि की कुल कीमत 3 करोड़ 99 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details