भोपाल: 26 जनवरी पर इस बार राजनीतिक दल संविधान की किताबें हाथ में लिए संविधान का संदेश जन-जन तक पहुंचाते दिखाई देंगे. 27 जनवरी को जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पूरी कांग्रेस का संविधान की शपथ के लिए महू में जमावड़ा होगा. बाबा साहब अम्बेडकर की जन्मभूमि महू से कांग्रेस इस अभियान की शुरुआत करेगी. उधर बीजेपी इस अभियान से पहले आज से 26 जनवरी तक पूरे देश में एक पखवाड़े के भीतर संविधान गौरव यात्रा निकालेगी.
महू में जुटेंगे राहुल-प्रियंका समेत पूरी कांग्रेस
26 जनवरी के बजाए अब 27 जनवरी को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पूरी कांग्रेस का जमावड़ा महू में होगा. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 27 जनवरी से महू में अभियान की शुरुआत होगी. जय बापू जय भीम जय संविधान के इस अभियान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, के वेणुगोपाल समेत पूरी सीडब्लूसी के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "इसको लेकर बड़ा कार्यक्रम तय किया गया है, जो मंडल से लेकर जिला स्तर तक बनाया गया है. हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. 1 लाख से ज्यादा लोग शपथ करने जुटेंगे कि कांग्रेस संविधान की रक्षा और दलित शोषित भाइयों की रक्षा के लिए इस अभियान के साथ मैदान में डटी रहेगी. हमारा ये अभियान, ये यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहब अम्बेडकर पर दिए अपने बयान को लेकर इस्तीफा नहीं दे देते. माफी नहीं मांग लेते."