मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संविधान का 'सियासी' पाठ, राहुल-प्रियंका समेत पूरी कांग्रेस की महू में संविधान शपथ - CONSTITUTION OATH OF CONGRESS MHOW

महू में अब 26 की जगह 27 जनवरी को पूरी कांग्रेस संविधान की शपथ लेगी. जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान की होगी शुरुआत.

CONSTITUTION OATH OF CONGRESS MHOW
महू में जुटेंगे राहुल-प्रियंका समेत पूरी कांग्रेस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 7:06 PM IST

भोपाल: 26 जनवरी पर इस बार राजनीतिक दल संविधान की किताबें हाथ में लिए संविधान का संदेश जन-जन तक पहुंचाते दिखाई देंगे. 27 जनवरी को जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पूरी कांग्रेस का संविधान की शपथ के लिए महू में जमावड़ा होगा. बाबा साहब अम्बेडकर की जन्मभूमि महू से कांग्रेस इस अभियान की शुरुआत करेगी. उधर बीजेपी इस अभियान से पहले आज से 26 जनवरी तक पूरे देश में एक पखवाड़े के भीतर संविधान गौरव यात्रा निकालेगी.

महू में जुटेंगे राहुल-प्रियंका समेत पूरी कांग्रेस

26 जनवरी के बजाए अब 27 जनवरी को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पूरी कांग्रेस का जमावड़ा महू में होगा. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 27 जनवरी से महू में अभियान की शुरुआत होगी. जय बापू जय भीम जय संविधान के इस अभियान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, के वेणुगोपाल समेत पूरी सीडब्लूसी के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

बाबा साहब अम्बेडकर की जन्मभूमि महू से कांग्रेस अभियान की करेगी शुरुआत (ETV Bharat)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "इसको लेकर बड़ा कार्यक्रम तय किया गया है, जो मंडल से लेकर जिला स्तर तक बनाया गया है. हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. 1 लाख से ज्यादा लोग शपथ करने जुटेंगे कि कांग्रेस संविधान की रक्षा और दलित शोषित भाइयों की रक्षा के लिए इस अभियान के साथ मैदान में डटी रहेगी. हमारा ये अभियान, ये यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहब अम्बेडकर पर दिए अपने बयान को लेकर इस्तीफा नहीं दे देते. माफी नहीं मांग लेते."

जीतू पटवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV Bharat)

संविधान गौरव यात्रा के साथ मैदान में बीजेपी

कांग्रेस के संविधान अभियान के पहले बीजेपी संविधान गौरव यात्रा के साथ मैदान में उतर गई है. आज से देश भर में शुरू हो रही ये यात्राएं 26 जनवरी तक पूरे देश में निकाली जाएंगी. जिसमें मंडल से लेकर जिला स्तर तक यात्रा का आयोजन होगा. जिसमें विधायक सांसदों के साथ पार्टी के जिला मंडल स्तर तक तमाम कार्यकर्ता जुटेंगे. इस दौरान संविधान की प्रस्तावना के वाचन के साथ संविधान पर चर्चा के लिए बुध्दिजीवियों को आमंत्रित करके कार्यशाला आयोजित की जाएंगी.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि "पूरे देश में इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. संविधान जो हमारा गौरव है उसकी गौरव गाथा लेकर बीजेपी जनता के बीच जा रही है."

'गौरव नहीं पश्चाताप यात्रा निकाले बीजेपी'

जीतू पटवारीने बीजेपी की इस गौरव यात्रा को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि "जिस तरह से बीजेपी गौरव यात्रा निकाल रही है. लेकिन उनको गौरव यात्रा निकालने के बजाए पश्चाताप यात्राएं निकालनी चाहिए. बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान पर जिस तरह बीजेपी के नेता सवाल उठाते रहे हैं. जिस तरह से संविधान खत्म करने की बात बीजेपी नेताओं ने की तो असल में तो बाबा साहब से उन्हें माफी मांगनी चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details