मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जीतू पटवारी के कार्यकाल की समीक्षा हो, नाथ-दिग्विजय ने प्रचार क्यों नहीं किया, एमपी में कांग्रेस की हार पर भड़के अजय सिंह - ajay singh on congress defeat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Jun 7, 2024, 7:22 AM IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सभी 29 लोकसभा सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिस पर सीनियर लीडर अजय सिंह ने जीतू पटवारी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तरीय समीक्षा होना चाहिए. वहीं उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय से पूछा कि प्रचार करने अपने गृह क्षेत्र से बाहर क्यों नहीं निकले.

AJAY SINGH ON JITU PATWARI
एमपी में कांग्रेस की हार पर भड़के अजय सिंह (Etv Bharat)

भोपाल,भाषा-पीटीआई। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस को सभी 29 संसदीय क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा. जिसमें कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा भी शामिल है. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कमल नाथ, दिग्विजय सिंह के साथ-साथ प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है.

जीतू पटवारी के कार्यकाल की समीक्षा हो

अजय सिंह ने कहा, "मैं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तरीय समीक्षा की मांग करता हूं, जिसके दौरान न केवल पार्टी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, बल्कि बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर चले गए. उन्हें पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि चुनाव में पार्टी की हार के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए. अजय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता "हतोत्साहित और निराश" हैं, जो पार्टी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है.

Also Read:

युवा महिला आदिवासी नेता बनकर उभरीं हिमाद्री सिंह, मिल सकती है सरकार में बड़ी जिम्मेदारी - Shahdol Lok Sabha Himadri Singh Political Journey

नकुल नाथ की हार से कमलनाथ आहत, "हमने छिंदवाड़ा को सब कुछ दिया, फिर भी जनता ने क्यों नकारा" - Kamal Nath Hurt Defeat Nakul Nath

Mp की सभी 29 सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जीतू पटवारी बोले- "मैं पूरी जिम्मेवारी लेता हूं, पार्टी में बदलाव की जरूरत" - Mp Lok Sabha Election Results 2024

दलबदलुओं को कभी वापस न लिया जाए

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह ने पूछा कि ''पार्टी के दिग्गज नेता कमल नाथ और दिग्विजय सिंह अपने गृह क्षेत्र से बाहर क्यों नहीं निकले.'' उन्होंने मांग की कि नेतृत्व को इस बात का जायजा लेना चाहिए कि चुनाव के दौरान किसने प्रचार किया. अजय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत जैसे दलबदलुओं की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "ऐसे अवसरवादी और स्वार्थी नेता जिन्होंने संकट के समय पार्टी छोड़ दी, उन्हें कभी वापस नहीं लिया जाना चाहिए, चाहे उनका कद कितना भी बड़ा क्यों न हो.''

Last Updated : Jun 7, 2024, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details