ETV Bharat / state

दबंगों ने धान की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से रौंदा, न्याय पाने को एसपी ऑफिस के बाहर बैठा पीड़ित परिवार - PADDY CROP DESTROYED PANNA

पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत सलैया फेरन सिंह गांव का मामला. शिकायत पर कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा पीड़ित परिवार.

bullies crushed standing paddy crop with a tractor Panna
पन्ना में दबंगों ने धान की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से रौंदा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 4:44 PM IST

पन्ना: दबंगों ने एक गरीब परिवार की 5 एकड़ जमीन में बोई गई धान की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट कर दिया. साथ ही परिवार को मारपीट कर वहां से भगा दिया. पुलिस प्रशासन पर मामले में सुनवाई ना करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है. पिछले दो दिनों से पीड़ित परिवार (पति-पत्नी एवं उनके चार छोटे बच्चे) पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए उनके कार्यालय के बाहर पड़े हुए हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने मीडियाकर्मियों से रो-रो कर अपनी आप बीती सुनाई.

पीड़ित गीता आदिवासी बताया कि वह पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत बोरी चौकी अंतर्गत ग्राम सलैया फेरन सिंह की निवासी हैं. उनकी 5 एकड़ में बोई हुई खड़ी धान की फसल को 15 अक्टूबर, 2024 को कोमल सिंह लोधी ने ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दिया और उन्हे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मना करने पर उस पर हंसिया फेंक कर मारा जिसमें वह बाल-बाल बच सकी.

पीड़ित परिवार का आरोप, पुलिस चौकी व थाने पर नहीं सुनी गई उनकी शिकायत

गीता ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत बोरी चौकी में की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद लिखित शिकायत लेकर शाह नगर थाने पहुंचीं. वहां भी उनकी शिकायत नहीं ली गई. अब वे अपनी गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के पास आई हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पिछले दो दिन से पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए उनके कार्यालय के बाहर पड़े हुए हैं. जब तक पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं होती, तब तक यहीं पड़ी रहूंगी.

इस संबंध में बोरी चौकी प्रभारी संतोष सिंह मसराम कहा, "मुझे घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फोन आया था कि घटना के संबंध में आवेदन लेकर पीड़ित परिवार को आपके पास भेजा रहा है. जैसे ही वे लोग चौकी पर आते हैं मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी."

पन्ना: दबंगों ने एक गरीब परिवार की 5 एकड़ जमीन में बोई गई धान की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट कर दिया. साथ ही परिवार को मारपीट कर वहां से भगा दिया. पुलिस प्रशासन पर मामले में सुनवाई ना करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है. पिछले दो दिनों से पीड़ित परिवार (पति-पत्नी एवं उनके चार छोटे बच्चे) पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए उनके कार्यालय के बाहर पड़े हुए हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने मीडियाकर्मियों से रो-रो कर अपनी आप बीती सुनाई.

पीड़ित गीता आदिवासी बताया कि वह पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत बोरी चौकी अंतर्गत ग्राम सलैया फेरन सिंह की निवासी हैं. उनकी 5 एकड़ में बोई हुई खड़ी धान की फसल को 15 अक्टूबर, 2024 को कोमल सिंह लोधी ने ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दिया और उन्हे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मना करने पर उस पर हंसिया फेंक कर मारा जिसमें वह बाल-बाल बच सकी.

पीड़ित परिवार का आरोप, पुलिस चौकी व थाने पर नहीं सुनी गई उनकी शिकायत

गीता ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत बोरी चौकी में की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद लिखित शिकायत लेकर शाह नगर थाने पहुंचीं. वहां भी उनकी शिकायत नहीं ली गई. अब वे अपनी गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के पास आई हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पिछले दो दिन से पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए उनके कार्यालय के बाहर पड़े हुए हैं. जब तक पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं होती, तब तक यहीं पड़ी रहूंगी.

इस संबंध में बोरी चौकी प्रभारी संतोष सिंह मसराम कहा, "मुझे घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फोन आया था कि घटना के संबंध में आवेदन लेकर पीड़ित परिवार को आपके पास भेजा रहा है. जैसे ही वे लोग चौकी पर आते हैं मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.