भोपाल। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. सीएम मोहन यादव ने सभी राज्यों के लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है. देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है इसके लिए मोदी सरकार को फिर सत्ता में लाएं. वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वोट कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनें.
मोदी की सरकार बनाने की अपील
सीएम मोहन यादव ने कहा " पीएम मोदी ने सभी प्रकार की चुनौतियों से कोविड के कठिन काल में पूरे देश को बचाया है. निश्चित रूप से इस बात को जनता जानती है. देश की जनता पीएम मोदी के साथ है." उन्होंने भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि "सब दिल से मतदान कर रहें हैं और जो भी बचे हैं, वे भी मतदान करें क्योंकि इस बार मोदी सरकार लानी है."
दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था का वादा
डॉ. मोहन यादव ने अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है. भाजपा ने देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया है. दुनिया में मान-सम्मान की पुनर्स्थापना करना है. इसके लिए जरूरी है कि मोदी की सरकार बनाएं." उन्होंने कहा कि "भाजपा का दावा है कि आगामी दो वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बन जाएगा."