भोपाल: भोपाल में चल रहे सरकारी वन मेले में बच्चा पैदा करने की बूटियां भी बेरोक टोक बेची जा रही हैं. इस दावे के साथ कि अगर दो जड़ी बूटियों के मिश्रण को चांदी की भस्म और बछड़े वाली गाय के दूध के साथ 21 दिन तक सेवन किया जाए तो संतान की प्राप्ति हो सकती है. उमरिया जिले से आए वैद्य शैलेन्द्र कुमार साहू ईटीवी भारत से बातचीत में ये दावा करते हैं कि, ''पुत्रजीवा फल शिवलिंगी बीज को चांदी के भस्म और गाय के दूध के साथ मिलाकर दिया जाए तो निसंतान लोगों को संतान प्राप्ति हो सकती है.'' संतान प्राप्ति के साथ पुत्र प्राप्ति की दवा के तौर पर भी ये जड़ी बूटी बेची जा रही हैं.
वन मेले में बिक रही है बच्चा पैदा करने की दवाई
भोपाल में शुरु हुए 10वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में अंधविश्वास फैलाती अंगूठियों के साथ बच्चा पैदा करने की दवा के तौर पर बूटियों की भी बिक्री हो रही है. मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से आए वैद्य यहां कब्ज, हाईबीपी, शुगर और दीगर लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों के साथ संतान प्राप्ति की औषधि भी बेच रहे हैं.
धड़ल्ले से बिक रही बच्चा पैदा करने वाली बूटी (ETV Bharat) ईटीवी भारत से बातचीत में वैद्य शैलेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि, ''संतान प्राप्ति का ये कोर्स पूरे बीस दिन का है. पुत्रजीवा फल शिवलिंगी का बीज और चांदी की भस्म से ये दवाई तैयार होती हैं. महिलाओं को इस दवा का सेवन बछड़े वाली गाय के दूध से ही करना होता है.'' शैलेन्द्र बताते हैं कि, ''दवाएं तो कई लोगों को दी हैं, लेकिन आसपास के ही तीन चार मामले ऐसे आएं जिन्होंने बताया कि उनके यहां इस दवा ने रिजल्ट दिया है.''
वैद्य ने मोबाइल में किसी पुस्तक के अंश को प्रमाण की तरह दिखाया (ETV Bharat) वैद्य का दावा, इसका तो शास्त्रों में भी उल्लेख
उमरिया से आए वैद्य महेन्द्र कुमार साहू ये दावा करते हैं कि, ''जो जड़ी वो बता रहे हैं, आयुर्वेद में उसका उल्लेख है. चरक संहिता में भी इसके बारे में बताया गया है.'' वे मोबाइल में किसी पुस्तक के अंश को प्रमाण की तरह दिखाते हुए कहते हैं कि, ''इसमें लिखा है कि अगर शिवलिंगी के बीजों को बछड़े वाली गाय के दूध में पीसकर चांदी की भस्म के साथ खाने दिया जाए तो अवश्य पुत्र पैदा होता है.'' उनका कहना है कि, ''हम पुत्र प्राप्ति का दावा नहीं करते लेकिन इस दवा से लोगों को संतान प्राप्ति हुई हैं.''
दस साल पहले भी पुत्र प्राप्ति की दवा मेले में बिकने आई थी
दस साल पहले भी इसी वन मेले में इसी तरह की जड़ी बूटी बच्चा पैदा करने की दवा के तौर पर बिकने आई थी. उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे नोटिस देकर कहा था कि वन मेले में बच्चा पैदा करने की बूटी के नाम से आर्युवेद को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.'' इस मामले में वन मेले के एमडी विभाष कुमार ने कहा कि, ''हमें ऐसी जानकारी नहीं है कि मेले मे कोई ऐसी बूटी बेच रहा है. आपने जानकारी दी है तो पता करेंगे.''