भोपाल।मध्यप्रदेश में लगतार नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. एक नवाचार उन कैदियों के साथ होने जा रहा है, जिनके हाथों में कभी तलवार, छुरी, पिस्टल होते थे. अब उन हाथों में अब पेट्रोल पंप का नोजल थमा नजर आएगा. पहले लोग इनके पास जाने से भी डरते थे. पर अब यही लोग लोगों को पेट्रोल डीजल देंगे. यह पूरा मामला उन कैदियों का है जो गंभीर अपराधों में जेल में बंद हैं.
भोपाल सेंट्रल जेल का पेट्रोल पंप तैयार
योजना के अनुसार भोपाल में पहली बार सेंट्रल जेल के पेट्रोल पंप की शुरुआत होने जा रही है. यह पंप जेल के मुख्य द्वार के ठीक सामने एयरपोर्ट रोड पर बनकर तैयार हो चुका है. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की मदद से तैयार इस पेट्रोल पंप का शुभारंभ अगले महीने होना तय है. इस पेट्रोल पंप में ओपन जेल के 9 बंदी रिफिलिंग से लेकर अन्य काम देखेंगे, जबकि मैनेजमेंट का काम दो प्रहरियों के हाथ में सौंपा गया है. इसके लिए जेल के बंदियों और प्रहरियों का प्रशिक्षण हो चुका है.
ALSO READ : |