भोपाल:केंद्र सरकार जल्द ही टोल टैक्स पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है. अब वाहनों के मंथली टोल टैक्स स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे. इसी से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान होगा. इसको पूरे देश में लागू करने के लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को नीति बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे मंथली स्मार्ट कार्ड की सुविधा जल्द शुरू हो सके.
स्मार्ट कार्ड धारकों को टोल टैक्स में मिलेगी छूट
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्ड उपभोक्ताओं को सुविधा देने के उद्देश्य से जारी किया जा रहा है. इसे देश के सभी टोल नाकों पर मान्य किया जाएगा. इस मंथली स्मार्ट कार्ड के जरिए कॉमर्शियल वाहनों और एक्सप्रेस-वे पर बार-बार यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी. साथ ही शुरूआत में स्मार्ट कार्ड को बढ़ावा देने के लिए कार्डधारकों को टोल टैक्स में छूट भी दी जाएगी.
मध्य प्रदेश के लोगों को मिलेगी राहत
मध्य प्रदेश में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के कुल 64 टोल प्लाजा हैं. इसके अलावा राज्य के प्रमुख राजमार्गों पर भी कई टोल प्लाजा हैं. यदि ऐसे सभी टोल प्लाजा की गिनती की जाए तो लगभग 110 टोल प्लाजा हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के टोल प्लाजा से गुजरने वाले प्रदेश के लोगों को नए स्मार्ट कार्ड बनने से आसानी होगी और खर्च भी बचेगा.
जीएनएसएस सिस्टम से जुड़ेगा स्मार्ट कार्ड
सरकार टोल टैक्स वसूली के लिए नया ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम यानि जीएनएसएस लागू करने जा रही है. इसमें सभी वाहनों में एक छोटी सी मशीन लगाई जाएगी, जो वाहन के टोल वाले रोड पर चलने के आधार पर शुल्क काटेगी. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी जीएनएसएस सिस्टम लागू करने में लंबा समय लगेगा. लेकिन इस सिस्टम से भी स्मार्ट कार्ड के फीचर जोड़े जाएंगे. जिससे हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर बार-बार यात्रा करने वालों को मंथली स्मार्ट कार्ड के जरिए छूट मिल सके.
लाखों यात्रियों को मिलेगी टोल टैक्स में छूट
मंथली स्मार्ट कार्ड में भी वही रेट रहेगा, जो अभी मौजूदा टोल सिस्टम के तहत है. हालांकि स्मार्ट कार्ड धारकों को शुल्क में थोड़ी राहत दी जाएगी. यह स्मार्ट कार्ड खासकर कॉमर्शियल वाहनों के लिए फायदेमंद होगा. जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. इससे टोल टैक्स चुकाने की प्रक्रिया आसान होगी और नियमित यात्रियों के खर्च में कमी आएगी.